मेरा आना , मेरा जाना,
बहुत मुस्किल होगा तुम्हे भूल जाना,
बस बदल गये हो तुम सोचो जरा,
वरना हम मुस्कुराते चेहरे के दीवाने है,
आशुओ के नहीं ,
रखते है हम भी दम,
अश्क-ऐ-गम पीने का,
जीते जी हर रिश्ता निभाने का,
रखा न वास्ता मेरे गम से तुमने ,
हम सहते गये तुम कहते गये ,
हम हँसते गये गम पीते गये ,
इन्तहा हुयी दर्द से जब हमने कहा उफ्फ...
बड़ी बेरुखी से ज़िम्मेदार उशने "अमल" को ही ठहरा दिया..