
- गुलशन बावरा का पूरा
नाम था गुलशन कुमार मेहता जिनका नाम गुलशन बावरा एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने उनके
ड्रेस-सेंस को देखते हुए दिया था|
- लाहौर से ३० किमी० दूर
शेखूपूरा नामक जगह पर १२ अप्रैल १९३७ को इनका जन्म हुआ था|
- गुलशन जी ने कई
फिल्मों में छोटे रोल्स भी किये| फिल्म जंजीर के गाने दीवाने हैं में हारमोनियम
बजाते हुए जो कलाकार था वो गुलशन बावरा जी ही थे|
- गुलशन बावरा जी ने
पंचम दा और कल्याणजी-आनंदजी संगीतकारों के साथ बेहतरीन गाने लिखे|
- गुलशन जी आये तो थे
मुंबई गायक बनने लेकिन बन गए गीतकार|
- उपकार फिल्म के गीत
मेरे देश की धरती और जंजीर फिल्म के गीत यारी है ईमान मेरा के लिए गुलशन जी ने जीते
फिल्मफेयर बेस्ट लिरिसिस्ट के २ अवार्ड|
- खेल खेल में, कसमे वादे, सत्ते पे सत्ता, अगर तुम ना होते, आवाज़, ये वादा रहा, हाथ की सफाई, झूठा कहीं का, जुल्मी और हकीकत
फिल्मों में भी बावरा साहब ने बहुत सारे हिट गाने लिखे|
- ७ अगस्त २००९ को मुंबई
में इनका स्वर्गवास हुआ|