विगत वर्ष 2015 में रिलीज़ हिंदी फिल्मों के
बेमिसाल निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी में यूं तो सभी
गीत बेहतरीन हैं| लेकिन इस फिल्म में आज के दौर के बेहद प्रतिभावान गायक अरिजीत
सिंह द्वारा गाये गीत ‘तुझे याद कर लिया आयत की तरह’ दिल को छू लेने वाले अविस्मरणीय
गीतों में से एक है| निश्चित रूप से इसे सुनने के बाद आपको मुहब्बत स्वयं इबादत है
पर सहज ही यकीन हो जाएगा| इस गीत को खुद ही संगीतबद्ध किया है संजय लीला भंसाली ने
श्रेयस पुराणिक का सहयोग लेकर| जबकि शब्दों के मोती पिरोये हैं ए. एम. तुराज़ ने| वहीं
अरिजीत सिंह की गहरी-मखमली मुख्य आवाज के साथ बैकग्राउंड वायस दिया है मुज्तबा
अजीज नज़ा, शाहदाब फ़रीदी, अल्तमश फ़रीदी एवं फरहान साबरी ने| प्रस्तुत है इस सदाबहार
गीत का ऑडियो|