इसी जन्म में
इसी जीवन में
मुझे फिर वो प्रेम मिलेगा
ख्वाबों की गति बढग बढ़ेगी
खुला मधुपान मिलेगा
मेरे हिस्से में भी आसमान मिलेगा
क्लेश जहां है आज
कल वहीं नया फूल खिलेगा
खुशियां भी होगी थामे हाथ
सपनो का नया पुल मिलेगा
भ्रमर आएगा कुमुदिनी के पास
फिर नया गुल खिलेगा
मेरे हिस्से में भी आसमान मिलेगा
ख्वाब टूटे है
जिन आंखो में
इन आंखो को नया ख्वाब मिलेगा
नए वmहोगे ऊंची उड़ानों के
दिल ये फिर चहकेगा
मेरे हिस्से में भी आसमान मिलेगा
मै कहती हू
तुमसे कहती हू
फिर से कहती हूं
मुझको नया संसार मिलेगा
खुशियां होगी सिर्फ वहां
मेरे हिस्से में भी आसमान मिलेगा