भारत में किसानों के लिए रोज कोई ना कोई योजना की घोषणा होती रहती है। सबसे बड़ी समस्या होती है कि किसानों तक योजनाओं की जानकारी ही नहीं पहुंच पाती, क्योंकि जिनके पास जानकारी उपलब्ध होती है वहां किसान नहीं पहुंच पाते और जहां किसान होते हैं वहां जानकारी नहीं पहुंच पाती। तो किसानो और जानकारी के बीच के फासले को कम करने का जिम्मा खेतीकरें की टीम ने लिया है।आज Khetikare.com की टीम आपको ऐसी ही 2 योजनाओं के बारे में बता रही हैं। इन योजनाओं के तहत किसानों को ₹20 लाख तक का लोन मिल सकता है और वह भी बिना kisan credit card के।
योजनाओं का नाम इस प्रकार है
1-एग्री क्लिनिक (agri clinic)
2- एग्री बिजनेस सेंटर (agri Business Centre)।
इन दोनों योजनाओं के तहत नाबार्ड यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रिकल्चर ऐंड रूरल डिवेलपमेंट की ओर से आपको लोन की राशि मुहैया कराई जाएगी।
आगे पढ़े