छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते सोमवार को गोधन योजना नाम से एक योजना लांच की है जिसके तहत पशुपालको से गोबर की खरीद की जाएगी । बताते चलें कि इस गोबर का इस्तेमाल जैविक खाद के उत्पादन के लिए किया जाएगा ।
इस योजना के अनुसार, सरकार पंजीकृत पशुपालकों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से गाय का गोबर खरीदेगी और इस गोबर से वर्मीकम्पोस्ट बनाकर किसानों को 8 रुपये प्रति किलोग्राम में बेच देगी। सरकार का कहना है कि इससे किसानों को अतिरिक्त आय होगी और यह सुनिश्चित भी करेगा कि मवेशियों का ध्यान रखा जाए, जिससे आवारा पशुओ की संख्या कम हो जाए ।
पहले दिन कुल 1,994 क्विंटल एकत्र किया गया ।
सरकार ने योजना को तरीके से लागू करने के लिए गाय शेड का उपयोग करने की योजना बनाई है। ग्राम सुरजी योजना के तहत पहले ही 5,000 गाय शेड बनाने का निर्णय लिया था। अब, गोधन न्याय योजना के साथ, यह राज्य की सभी 11,630 ग्राम पंचायतों में बनाये जाएंगे। अभी तक 2,785 गौशालाओं को काम पूरा हो चुका है।