पल पल रंग बदलती जिंदगी ।
कभी खुशी के तो कभी गम के संग चलती जिंदगी ।
हर पल में एक नया रंग दिखाती जिंदगी
कभी बेवजह हंसात तो कभी बेवजह रुलाती जिंदगी ।
पल पल रंग बदलती जिंदगी ।
खुशियों के हिस्से से ही नही ,, गमों के किस्सों से भी चलती है जिंदगी ।
पल पल रंग बदलती जिंदगी ।
कभी हंसती मुस्कुराती जिंदगी ,, कभी आंसू बहाती जिंदगी ।
पल पल रंग बदलती जिंदगी।