प्रसिद्ध ज्योतिषी आचार्य प्रमोद मिश्रा जी का जन्म उत्तर प्रदेश में श्रीधाम अयोध्या जी के निकट, बुद्ध भगवान की तपोस्थली श्रावस्ती क्षेत्र में हुआ।आचार्य जी की बचपन से ही ज्योतिष में अत्यंत रुचि थी, क्योंकि इनके पिताजी पं० श्री कृष्ण मुरारी मिश्र जी भी ज्योतिष, तन्त्र-मन्त्र एवं श्रीमद्भागवत महापुराण के बहुत अच्छे ज्ञाता हैं। वर्ष 1999 से ही ज्योतिष में अच्छी रुचि होने के कारण दिन प्रतिदिन अच्छे ज्योतिषियों के संग से ज्योतिष में निपुणता आती गयी। पिताजी के माध्यम से ज्योतिष के प्रति रुझान बढता ही गया | क्योंकि पिताजी तंत्र मंत्र एवं ज्योतिष के प्रकाण्ड विद्वान थे। आचार्य जी अपने जानने वालों की जन्मपत्रिका पकड़कर बैठ जाते एवम उपाय बताते जिससे लोगो को चमत्कारिक लाभ होने लगा। शिक्षा प्राप्त करने उपरांत इन्होंने निजी संस्था में कार्य किया एवम धीरे-धीरे वर्ष 2001 से ज्यादातर समय ज्योतिष एवं भगवान की सेवा को दिया। इसी बीच में इन्होंने कल्याणमस्तु ज्योतिष संस्थान (रजि.) नाम की संस्था का निर्माण किया। स्वयं के कई वर्षो का अध्ययन (स्वाध्याय) व साथ में विद्वानों के संग ने ज्योतिष कार्य में सोने में सुहागे का कार्य किया। वर्तमान में आचार्य जी कई विश्वस्तरीय पोर्टल, पत्र पत्रिकाओं एवं TV चैनलों से जुड़े हुए है एवम ज्योतिष के माध्यम से पूर्ण विनम्रता पूर्वक वांछित सेवा दे रहे हैं। https://kalyanmastu.com/