हर नौकरीपेशा इंसान चाहता है कि उसका प्रमोशन हो।
इसके लिए वह काफी प्रयास भी करता है, लेकिन कई बार
यह प्रयास विफल हो जाते हैं और प्रमोशन नहीं मिल पाता।
यदि आप भी प्रमोशन पाना चाहते हैं तो प्रत्येक बुधवार
को नीचे लिखा उपाय करें। इस उपाय से
जल्दी ही आपका प्रमोशन हो सकता है।
उपाय
बुधवार के दिन सुबह उठकर नित्य कर्म करने के बाद पीले रंग
के श्रीगणेश भगवान की पूजा करें। पूजन में श्रीगणेश
को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र
का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दूर्वा पर
गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप
करके चढ़ाएं। यह उपाय प्रति बुधवार को करने से प्रमोशन
होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।