shabd-logo

पत्नियां सबसे बड़ी डॉक्टर होती हैं

15 मई 2022

34 बार देखा गया 34
सखि, 
आजकल मैं बड़े असमंजस में हूं । असमंजस का कारण भी बड़ा खूबसूरत है । लोग मुझसे तरह तरह की सलाह मांगने लगे हैं जैसे कि में "निर्मल दरबार" वाला बाबा हूं और लोगों की समस्याओं का 'चटनियों' से ही समाधान कर देता हूं । 

आजकल लोग प्यार व्यार के चक्कर में बहुत फंसे हुए  हैं । जिधर देखो उधर ही आजकल "आई लव यू" का बोलबाला है । सखि, अभी कल परसों की ही बात है कि मेरी एक पाठक ने मेरे मैसेज बॉक्स में एक मैसेज भेजा 
"सर, मैं आपसे कुछ बात करना चाहती हूं" ।

मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता था पर वे मेरी रचनाओं को पढती थीं और समीक्षा भी बहुत बढिया करती थीं । इसलिए मैंने भी कह दिया कि "बताइए,  क्या बात करनी है आपको" ? 
"सर , एक व्यक्तिगत समस्या पर मुझे आपसे राय लेनी है" 

मैं आश्चर्य चकित यह गया । न जान न पहचान और व्यक्तिगत समस्या पर मेरी राय ? कुछ अजीब सा लगा । छठवीं इन्द्रिय कुलबुलाकर कहने लगी 'बेटा, रहने दे । औरत जात का मामला है , कहीं "मी ठू"  में ही ना फंसा दे ' ? मैं खामोश ही रहा । कोई  जवाब नहीं दिया । 

थोड़ी देर तक जब मैंने कोई जवाब नहीं दिया तो उसने लिखा "सर, मैं जानती हूं कि आप दुविधा में हैं । आपकी दुविधा भी सही है । आपकी जगह मैं भी होती तो मैं भी ऐसे ही रेस्पांस नहीं देती हर किसी को । लेकिन सर, मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि मैं एक अच्छी लड़की हूं और विवाहिता हूं । अगर आप इजाजत दें तो मैं अपनी बात रखूं" ? 

इतना बहुत होता है किसी के बारे में जानने के लिए । मैं भी पिघल गया कि पता नहीं क्या समस्या है और क्या पता उसका समाधान मेरे ही हाथों होना हो ? मुझे अपने ज्ञान पर अभिमान भी हो चला था । अत : मैने कहा "जी बताइए , क्या समस्या है आपकी" ? 

वो बताने लगी "सर, मैं अभी प्रतिलपि पर नई नई आई हूं । अभी कुछ दिन पहले से मैंने कुछ प्रख्यात लेखकों को फॉलो किया है । उनकी सब रचनाएं पूरे मनोयोग से पढती हूं और बडी सुंदर सी समीक्षा भी करती हूं । एक दिन एक नामचीन लेखक का मैसेज आया "गुड मॉर्निंग " 

"मुझे बहुत अच्छा लगा और मैंने भी उन्हें "सुप्रभात" मैसेज कर दिया । अब तो रोज रोज मैसेज आने लगे उनके । मेरी समीक्षाओं की तारीफ करने लगे और .." 

"और क्या" ? मैंने उत्सुकता से पूछा 
"सर, एक दिन उन्होंने 'आई लव यू' लिख दिया मैसेज में । अब आप ही बताइए कि इस प्यार को मैं क्या नाम दूं ?  कहने लगे कि मैं तुमसे सच्चा प्रेम करता हूं" । अब आप इस पर राय दीजिए कि मुझे क्या करना है" ? 

बड़ी विचित्र स्थिति है । आज महसूस हुआ कि वास्तव में हम लोग तो "जेट युग" में जी रहे हैं । जिस स्पीड से प्यार हो रहा है उस स्पीड से तो जेट भी नहीं उड़ता है । अब इन मोहतरमा को जो पहले से विवाहिता हैं , किसी अनजान व्यक्ति , जो कौन है यह भी नहीं जानते क्योंकि प्रतिलिपि पर सबने अपना असली नाम और फोटो लगाया हो, जरूरी नहीं है , प्रणय निवेदन कर रहा है और ये मोहतरमा हमसे पूछ रही हैं कि वह क्या करे ? इस स्थिति के लिए तो हम भी तैयार नहीं थे । हमारे ज्ञान की परीक्षा की घड़ी थी इसलिए हम भी मोर्चे पर डट गये।  समस्या का समाधान कैसे हो, यह बात जानने के लिए एक बात जरूर आई दिमाग में कि इन मोहतरमा का क्या सोचना है इस बारे में , एक बार पता तो चले , तब कहीं सलाह देना उचित होगा । तो हमने पूछा
"क्या किसी और ने भी आपको "आई लव यू" बोला है" ? 

"जी सर, बहुतों ने बोला है । रोज कोई न कोई बोलता ही रहता है" । 

ओह माई  गॉड ! यह क्या हो रहा है ? यहां तो हर दिल में प्यार उमड़ रहा है । और ये मैडम जी बड़े मजे से "लव लव" गेम खेल रही हैं । मैंने अपना माथा पीट लिया । मन में तो आया कि कह दूं , दोष उन लेखकों से ज्यादा आपका है ।  मगर डर लगता है कि कहीं वह गुस्सा होकर मुझे "मी ठू" में ना फंसा दे । इसलिए चुप रहना ही उचित समझा । पर उसको सलाह तो देनी ही थी इसलिए आखिरी प्रश्न पूछा 

"देवी जी, एक बात तो बताइए।  आप ने कितनों को रिप्लाई कर दिया कि "आई लव यू ठू" । 
"सर, किसी को नहीं किया" 
"मतलब सबको मना कर दिया" ? 
"नहीं सर, मैंने ऐसा कब कहा ? किसी को मना भी नहीं किया" । 
बड़ी विचित्र स्थिति थी । न हां करे और न ना करे । फिर बात आगे बढे तो कैसे बढे ? मुझे थोड़ा गुस्सा आ गया । कह दिया "तुम्हें सबको जोरदार डांट लगानी चाहिए थी इस गिरी हुई हरकत पर" । 

थोड़ी देर सोचकर वह बोली " सर, किसी का दिल दुखाना कोई अच्छी बात थोड़ी है । क्या पता ये लोग अपनी पत्नियों से पीड़ित हों" ? 
"तो तुमने यहां पर "सेवाश्रम" खोल रखा है क्या ? यदि हां , तो जाओ, सबको बोल दो "आई लव यू ठू" । 

वो कहने लगी "आप तो गुस्सा हो गये सर । ठंडे दिमाग से सोचकर बताइए न " । वह हंसते हंसते बोली । 

अब मेरा माथा ठनका । ऐसी मुसीबत में तो कोई परम ज्ञानी ही हंस सकता है । ये महिला कोई साधारण महिला तो नहीं है वरना पता नहीं क्या कर बैठती ? फिर मुझे समझ आया कि लगता है कि मेरी परीक्षा ली जा रही है कि मुझमें ज्ञान को लेकर कहीं अभिमान तो नहीं हो गया है ? मैं अपनी विद्वता के बोझ से दब तो नहीं रहा हूं कहीं ? तब मैंने उन्हें कहा "देवी , आपने मेरी आंखें खोल दी हैं । मैं अपने आपको दुनिया का सबस ज्ञानी आदमी समझ बैठा था । आज आपने मुझे आईना दिखाया है । आपका यह अहसान मैं कभी नहीं भूलूंगा"  । 

इतने में मेरी नींद खुल गई । मैं घबरा गया था । श्रीमती जी ने मेरे सिर पर हाथ रखा तब जाकर घबराहट दूर हुई । वाकई, मान गया कि पत्नियां सबसे बड़ी डॉक्टर हैं । 

कविता रावत

कविता रावत

इसे कहते हैं सौ सुनार की एक लुहार की , बस पत्नी ने सिर पर हाथ फेरा और आई बला भाग खड़ी हुई

18 मई 2022

भारती

भारती

सोचिए अगर ये सपना ना होता, तब आप उन मोहतरमा को क्या जबाब देते🤔 बहुत ही बढ़िया लिखा आपने 👌🏻👌🏻

18 मई 2022

12
रचनाएँ
डायरी 2022
5.0
विभिन्न विषयों पर मुक्त चिंतन और विचार इसमें मिलेंगे । समसामयिक घटनाओं पर विश्लेषण, मानव मूल्यों पर लोगों का दृष्टिकोण और तत्व ज्ञान पर कुछ अपना ज्ञान । डायरी सखि बड़ी प्यारी है
1

पत्नियां सबसे बड़ी डॉक्टर होती हैं

15 मई 2022
3
1
3

सखि, आजकल मैं बड़े असमंजस में हूं । असमंजस का कारण भी बड़ा खूबसूरत है । लोग मुझसे तरह तरह की सलाह मांगने लगे हैं जैसे कि में "निर्मल दरबार" वाला बाबा हूं और लोगों की समस्याओं का 'चटनियों' से ही स

2

आखिर सच बाहर आ ही गया

16 मई 2022
2
1
0

सखि, एक बात तो बताओ कि सत्य से कौन डरता है ? वही ना जिसे पता है कि उसने झूठ का आडंबर बिछा रखा था और अब उसे भय है कि कहीं सत्य उजागर ना हो जाये । यदि ऐसा हो गया तो ? उसकी तो बरसों की मेहनत पर पानी

3

सच्चा प्रेम

18 मई 2022
3
1
1

सखि, क्या तुम जानती हो कि सच्चा प्रेम क्या है ? तुम कैसे जानोगी ? तुमने कौन सा किसी से कभी प्रेम किया है ? जाके फटी नहीं बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई । हां, तुम सुनी सुनाई बातों के आधार पर

4

गुरू, जेल की हवा शुरू

19 मई 2022
3
1
0

सखि, आज तो गुरू की हवा बहुत टाइट है । बहुत कहता था "ठोको ताली" । आज जनता कह रही है "ठोको ताली" । आम और खास का अंतर एक बार फिर से दिखाई दिया न्यायालय के फैसले में । बात सन 1988 की है । "गुरू"

5

देश के नायक : गोपाल पाठा

20 मई 2022
2
1
0

सखि, आज हम एक ऐसे नायक के बारे में बात करेंगे जिसका नाम भारतीय इतिहास में कहीं भी नहीं मिलेगा लेकिन उसका नाम आसमान में दैदीप्यमान होकर नक्षत्र की तरह चमक रहा है । सखि, ये तो तुम जानती ही हो

6

तुम मुझे जमीन दो मैं तुम्हें नौकरी दूंगा

21 मई 2022
3
1
0

सखि, महान नेता सुभाष चंद्र बोस का नारा तो तुमने सुना ही होगा ना कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा । दरअसल नेताजी तब देश से गुहार कर रहे थे कि देश ऐसे लोग उन्हें दे जो इस देश की खातिर बलि

7

ऑथर ऑफ द ईयर अवार्ड

24 मई 2022
2
0
0

सखि, आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है । स्टोरी मिरर एप जो प्रतिलपि जैसा ही है , ने मुझे वर्ष 2021का "ऑथर ऑफ द ईयर अवार्ड : एडीटर्स चॉइस" दिया है । इस अवार्ड की घोषणा तो बहुत पहले ही हो गई थी

8

यासीन मलिक को सजा और मातम लिबरल्स और पाकिस्तान में

25 मई 2022
2
1
0

सखि, आज का दिन झुलसती गर्मी में शीतलता लेकर आया है । एक दुर्दांत आतंकवादी जिसने पता नहीं कितने हिन्दुओं का नरसंहार किया है और न जाने कितनी बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म किया है , उसे टेरर फंडिंग मा

9

मुकद्दर हो तो IAS दंपति के कुत्ते जैसा

26 मई 2022
2
1
1

सखि, मुकद्दर भी बड़ी गजब की चीज है । सबका मुकद्दर एक सा नहीं होता बल्कि हर आदमी का अलग अलग मुकद्दर होता है । आदमी तो आदमी , कुत्तों का भी अलग अलग मुकद्दर होता है । कुछ कुत्ते तो सड़कों पर ही पैदा

10

मेरी पहली किताब

27 मई 2022
2
1
1

सखि, आजकल खुशियों ने शायद मेरे घर में स्थाई डेरा डाल लिया है । रोज कोई न कोई खुशखबरी मिल जाती है । आज की सुबह मेरे लिए खास बन गई । आज स्टोरी मिरर से मैसेज आया कि आज मेरी कहानियों की पहली किताब "ह

11

वेश्यावृति एक सम्मानजनक पेशा बन गया है

28 मई 2022
3
0
1

सखि, अभी कल परसों ही माननीय उच्चतम न्यायालय ने एक बहुत जबरदस्त फैसला सुनाया है । वेश्यावृति के पेशे में लिप्त समस्त औरतों में जश्न का माहौल है । आखिर उनकी "तपस्या" रंग लाई है सखि । तपस्या तो रंग

12

सबसे ईमानदार पार्टी के सबसे ईमानदार मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार

30 मई 2022
0
0
0

सखि, आज ये मैं क्या सुन रहा हूं ? कानों पर विश्वास ही नहीं हो रहा है । वो जो ढोल नगाड़े बजा बजाकर , चीख चीखकर कहते थे कि इस देश में इकलौते ईमानदार केवल वही हैं । बाकी सब बेईमान हैं । इस देश में द

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए