बरसात के दिन हैं ,साफ सफाई का अधिक ध्यान रखना चाइए ,खास कर मछरों से ,घर पे पूरे कपड़े पहने ,रात को अगर मछरदानी का उपयोग कर सके तो ज्यादा फाईदेमंद होगा ,खिड़की ,दरवाजे ,आदि बंद रखै ,ताकि मछरो का आना न हो ,अगर घर पर गमले हो तो उनकी छंटाई कर दे ,या उनको कम कर दे अक्षर मछरों के छुपने की ये ही जगह होती हैं ,