शब्दनगरी का राष्ट्रभाषा हिंदी को बढ़ावा देने मे अथक एवं सार्थक योगदान है मैं दिलसे पूरे शब्दनगरी संगठन को धन्यवाद देता हूँ ,और आशा करता हूँ कि भविष्य में और लोग भी इस मुहिम में जुड़ कर हिंदी को उंचाइयो तक ले जायंगे ,साथ ही एक गुजारिश और उन लोगो से करूँगा जो शब्दनगरी से कुछ समय पहले तक जुड़े थे परन्तु अभी समय नहीं दे पा रहे हैं किरपया आप अपने विचार मंच पर देते रहें ताकि शब्दनगरी की शान बनी रहे ,,