shabd-logo

सकारात्मक आत्मसम्मान और छवि का निर्माण

30 अप्रैल 2020

461 बार देखा गया 461

यह कथन जीत आपकी बुक से लिया गया है जिसके लेखाक शिव खेरा जी कहते है ,की आप खुद के बारे में क्या सोचते हो, ये चीज़ बड़ी मैटर करती है. अगर आपकी सेल्फ एस्टीम चेंज होती है तो आपकी परफोर्मेंस भी चेंज हो जाएगी. आप मोटिवेटेड, हैप्पी और एम्बिशिय्स फील करेंगे। आपको लो सेल्फ एस्टीम वाले लोगो को अवॉयड करना है क्योंकि ये लोग ना तो रीस्पोंसिब्ल होते है और ना ही कभी अपने प्रोमिसेस निभाते है. ऐसे लोग अक्सर नेगेटिव अप्रोच वाले होते है जिनके साथ रहकर आप भी नेगेटिव बनते चले जायेंगे और ये चीज़ आपके बिजनेस के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है. कुछ लोग प्रेटेंड करते है जैसे उनका सेल्ड एस्टीम काफी हाई है और लोग उन पर यकीन भी कर लेते है. मगर सेल्फ एस्टीम हमारे एक्श्न्स से दीखता है ना कि बातो से. हमे क्या पंसद है क्या नहीं ये हमारे सेल्फ एस्टीम से पता चलता है. इसलिए प्रेटेंड करने का कोई फायदा नहीं

है जबकि असलियत हमारे एक्शन के श्रू शो हो जाती है। आपकी परवरिश कैसे हुई है ये चीज़ हमारे सेल्फ एस्टीम से डायरेक्टली रिलेटेड होती है. आपका एनवायरनमेंट आपकी पर्सनेलिटी को काफी हद तक अफेक्ट करता है। और आपकी एजुकेशन भी उतनी ही इम्पोर्टेट रोल प्ले करती है। डिस्प्लीन भी काफी ज़रूरी है.

अधिक पढ़ने

के लिए क्लिक करे https://hindikisafar.blogspot.com/2020/03/blog-post.html

फ़कीर मोहममद

फ़कीर मोहममद

पढ़िए नया आर्टिकल "तीन राज्यों में कोरोना की कमान संभाल रहा एक परिवार " इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे और अच्छा लगे तो अपने व्हाट्सप और फेसबुक ग्रुप में शेयर अवश्य करे फ़कीर मोहम्मद फालना, 9414191786 https://hindiskosh.blogspot.com/2020/05/Corona-Warriors.html

14 मई 2020

1
रचनाएँ
hindikisafar
0.0
A website for social and personal development for the youth,“Hindi Ki Safar"exists in which we have social reformer facts, story, inspirational quotes in Hindi & Eng.

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए