अक्सर कहां जाता है कि नव पीढ़ी हिन्दू धर्म से अपरिचित है और यह सत्य भी है क्योंकि अंग्रेजी माध्यम पाठशालाओं व विद्यालयों के पाठ्यक्रम में हिन्दू धर्म के बाबत कोई अध्याय नहीं । वर्तमान वैश्विक माहौल में अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य है । ऐसे में संरक्षकों का यह दायित्व बन जाता है कि बच्चों को हिन्दू धर्म से परिचित करायें । इस प्रश्नावली के माध्यम से हम खेल-खेल में/भोजन/फूरसत में अपने बच्चों,पोत्र-पौत्री/नाती के साथ प्रशन-उत्तर के रूप में चर्चा कर सकते है । परिणाम स्वरूप उनमें रूचि उत्पन्न होगी । प्रश्न सामान्य पर आधारभूत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किये गये है ।