shabd-logo

क्रमांक-3,  विषय: भगवान श्रीराम(2)

1 जनवरी 2022

55 बार देखा गया 55
क्रमांक-3, विषय: भगवान श्रीराम(2)
article-image

31. सुग्रीव कहां का राजा था...?
किष्किंधा का ।
32. सुग्रीव के भाई का क्‍या नाम था...?
बाली ।
33. लंका में माता सीता को कहां रखा
         गया...?
अशोक वाटिका में ।
34. रावण के भाइयों के क्‍या नाम थे...?
कुम्‍भकर्ण व विभीषण ।
35. मेघनाद कौन था...?
रावण का पुत्र ।
36. रावण की पटरानी का क्‍या नाम था...?
मंदोदरी ।
37. समुद्र पर सेतु किसने बनाया...?
नल व नील वानर ने ।
38. लक्ष्‍मण  को शक्तिबाण किसने
        मारा...?
मेघनाद ने ।
39. मेघनाद को किसने मारा...?
लक्ष्‍मण ने ।
40. कुम्‍भकर्ण को किसने मारा...?
भगवान श्रीराम ने ।
41. हनुमान जी संजीवनी बूटी कहां से
        लाये...?
हिमालय से ।
42. लंका से श्रीराम किस विमान से
        अयौध्‍या लौटे...?
पुष्‍पक विमान
43. श्रीराम के गुरु कौन थे...?
मुनि वशिष्‍ठ ।
44. अयोध्‍या किस नदी के किनारे बसा
        है...?
सरयू नदी ।
45. हनुमान जी ने अशोक वाटिका में
        किसको मारा...?
रावण के पुत्र अक्षय कुमार को ।
46.  श्री विश्‍वामित्र की यज्ञ रक्षा के दौरान
        भगवान श्रीराम व लक्ष्‍मण न किन
         राक्षसों को मारा...?
ताड़का राक्षसी व सुबाहु राक्षस को मारा ।
        एक अन्‍य राक्षस मारीच, 
        बिना फलवाले बाण की मार खाकर, सौ            योजन दूर समुद्र के पार जा गिरा ।  
47. श्रीराम के कितने पुत्र थे...?
दो, लव और कुश
48. श्रीराम ने अपनी देह का त्‍याग कैसे
        किया...?
सरयू नदी में जलसमाधि लेकर ।
49. श्रीराम किसके अवतार है...?
भगवान विष्‍णु के ।
50. लक्ष्‍मण किसके अवतार है....?
शेषनाग के ।
..........
(ॐ नम: भगवते वासुदेवाय)
 दिनांक: 01.01.2022


4
रचनाएँ
सनातन हिन्दू धर्म सामान्य प्रश्नावली ।
0.0
अक्सर कहां जाता है कि नव पीढ़ी हिन्दू धर्म से अपरिचित है और यह सत्य भी है क्योंकि अंग्रेजी माध्यम पाठशालाओं व विद्यालयों के पाठ्यक्रम में हिन्दू धर्म के बाबत कोई अध्याय नहीं । वर्तमान वैश्विक माहौल में अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य है । ऐसे में संरक्षकों का यह दायित्व बन जाता है कि बच्चों को हिन्दू धर्म से परिचित करायें । इस प्रश्नावली के माध्यम से हम खेल-खेल में/भोजन/फूरसत में अपने बच्चों,पोत्र-पौत्री/नाती के साथ प्रशन-उत्तर के रूप में चर्चा कर सकते है । परिणाम स्वरूप उनमें रूचि उत्पन्न होगी । प्रश्न सामान्य पर आधारभूत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किये गये है ।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए