shabd-logo

क्रमांक-4, विषय: भगवान श्रीराम(3)

2 जनवरी 2022

82 बार देखा गया 82
                                                                  क्रमांक-4       विषय: भगवान श्रीराम(3)
article-image

51. युद्ध के दौरान घायल श्री लक्ष्‍मण का उपचार किस वैद्य ने किया...
लंका के वैद्य सुषेण ने ।
52. सुषेण को लंका से कौन लेकर आया...?
 श्री हनुमान जी
53. वनगमन के दौरान भगवान श्री राम को सरयू नदी किसने पार करवायी...?
निषादराज केवट ने
54. श्री लक्ष्‍मण की पत्‍नी का क्‍या नाम है...?
 उर्मिला ।
55. सीता स्‍वयंवर के दौरान भगवान श्रीराम ने किस देवता का धनुष भंग किया गया...?
भगवान शिव का ।
56. शिव धनुष भंग पर कौन से ऋषि क्रांधित हो गये..?.
परशुराम ।
57. भगवान श्री राम ने किसके झूठे बेर खाये...?
भीलनी शबरी के । शबरी राम की अनन्‍य भक्‍त थी ।
58. सीता खोज के दौरान श्री हनुमान जी को लंका प्रवेश पर किसने रोका...?
 राक्षसी लंकिनी ने ।
59. राक्षसराज रावण के कहने पर कौन स्‍वर्ण-मृग बना था..?
 राक्षस मारीच
60. सीता हरण के दौरान, सीता माता को छुड़ाने के लिए किसने रावण  से युद्ध...?
 गीध पक्षी जटायु ने ।  
61. भरत की माता का क्‍या नाम है...?
कैकयी ।
62. लक्ष्‍मण व शत्रुधन की माता का क्‍या नाम है...? 
सुमित्रा ।
63. शूर्पणखा कौन थी...?
रावण की बहन ।
64. भगवान श्रीराम व सुग्रीव की दोस्‍ती किसने करवायी...?
 श्री हनुमान जी ने ।
65. सुग्रीव की सेना में रीछपति कौन था...?
  जाम्‍बवान ।
   ...........
  (ॐ नम: भगवते वासुदेवाय)
   दिनांक : 02.01.2022

4
रचनाएँ
सनातन हिन्दू धर्म सामान्य प्रश्नावली ।
0.0
अक्सर कहां जाता है कि नव पीढ़ी हिन्दू धर्म से अपरिचित है और यह सत्य भी है क्योंकि अंग्रेजी माध्यम पाठशालाओं व विद्यालयों के पाठ्यक्रम में हिन्दू धर्म के बाबत कोई अध्याय नहीं । वर्तमान वैश्विक माहौल में अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य है । ऐसे में संरक्षकों का यह दायित्व बन जाता है कि बच्चों को हिन्दू धर्म से परिचित करायें । इस प्रश्नावली के माध्यम से हम खेल-खेल में/भोजन/फूरसत में अपने बच्चों,पोत्र-पौत्री/नाती के साथ प्रशन-उत्तर के रूप में चर्चा कर सकते है । परिणाम स्वरूप उनमें रूचि उत्पन्न होगी । प्रश्न सामान्य पर आधारभूत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किये गये है ।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए