सनातन हिन्दू धर्म प्रश्नावली : क्रमांक-1 विषय: सामान्य
1.प्रथम पूज्य देव कौन से है...?
श्री गणेश ।
2.हिन्दु धर्म के प्रमुख तीन देवता कौन से है...?
ब्रह्मा-विष्णु–महेश ।
3.वेद कितने है...?
चार ।
4.वेदों के क्या नाम है...?
ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद व अथर्ववेद ।
5.वेदों के अलावा कौन से प्रमुख हिन्दु
धर्मग्रन्थ है...?
गीता, रामायण, रामचरितमानस, महाभारत, श्रीमद्भागवद, पुराण ।
6.भगवान शिव का वाहन कौनसा है...?
नंदी / वृषभ
7.विद्या/बुद्धि की देवी किसे माना जाता
है...?
माता सरस्वती को ।
8.धन की देवी किसे माना जाता है...?
माता लक्ष्मी को ।
9.भगवान विष्णु का वाहन किसे माना
जाता है...?
गरुड को ।
10.भगवान विष्णु का आवास कहा माना
गया है...?
क्षीरसागर, वैकुण्ठ धाम ।
11.भगवान शिव का आवास कहा माना
गया है...?
कैलाश पर्वत ।
12. त्रिनेत्रधारी देव किसे कहा जाता है...?
महादेव ।
13. नवरात्रि के दौरान किसकी पूजा की
जाती है...?
माता दुर्गा की ।
14. माता के कितने स्वरूप माने गये है...?
नौ स्वरूप ।
15. चतुरयुग में कौन ये युग होते है...?
सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर युग व कलयुग ।
...........
ॐ नम: भगवते वासुदेवाय ।