क्रमांक -2
विषय: भगवान श्रीराम(1)
16. रामायण की रचना किसने की...?
वाल्मीकि ऋषि ने ।
17. रामचरित मानस की रचना किसने
की...?
गोस्वामी तुलसीदास ने ।
18. भगवान श्रीराम कहा के राजा थे...?
अयोध्या के ।
19. भगवान श्रीराम के पिता का क्या नाम
था...?
महाराज दशरथ ।
20. भगवान श्रीराम की माता का क्या नाम
था...?
कौशल्या ।
21. भगवान श्रीराम की पत्नी सीता कहा
की राजकुमारी थी...?
जनकपुरी / मिथिला ।
22. माता सीता के पिता का क्या नाम
था...?
महाराज जनक ।
23. महाराज दशरथ की कितनी पत्नियां
थी...?
तीन ।
24. उनके क्या नाम थे...?
कौशल्या, सुमित्रा और कैकयी ।
25. भगवान श्रीराम कितने वर्षों के लिए
वनवास गये...?
चौदह वर्ष के लिए ।
26. राज दशरथ ने किसके कहने पर
भगवान श्रीराम को वनवास दिया...?
महारानी कैकयी ।
27. कैकयी ने किसकी सलाह पर भगवान
श्रीराम का वनवास मांगा...?
दासी मंथरा ।
28. भगवान श्रीराम के भाइयों के क्या नाम
है...?
भरत, लक्ष्मण व शत्रुधन ।
29. वन प्रवास के दौरान श्रीराम कहां कहां
ठहरे...?
पहले चित्रकूट तत्पश्चात पंचवटी में ।
30. सीता माता की खोज किसने की..?
हनुमान जी ने ।
..........
(31.12.2021)