सर्द हवाएं जीवन की ठिठुरून को दर्शाती हैं।
जीवन इतना भी नहीं आसान
ये बतलाती हैं।
सर्द हवाओं के इस दौर में
प्रकृति अपना रंग दिखा रही है।
जीवन आज भले ही इन सर्द हवाओं में सिकुड़ रहा है
बर्फीली रातों में जम रहा है
लेकिन ये याद रहे
नव बसन्त
जन जीवन को खुशियां देता अनन्त
पुकार रहा है बाहें फैलाये।।
©प्रवीण कुमार शर्मा