तेरे बिना मेरी जिंदगी
एक उजड़ा चमन लगे।
तेरे बिना मेरी जिंदगी
पत्तियों रहित एक दरख़्त लगे।
तेरे बिना मेरी जिंदगी
लगे जैसे मुरझाया हुआ गुलाब।
तेरे बिना मेरी जिंदगी
लगे एक अधूरा सा ख्वाब।
तेरे बिना मेरी जिंदगी
लगे जैसे बेरंगी होली।
जिंदगी में आकर तू भर दे
खुशियों से मुझ दीन की झोली।