मेरी यह पुस्तक जिंदगी के महत्व के बारे मे है। जिंदगी जो दुनिया का सबसे रहस्यमई राज़ है। इस राज़ का ना तो कोई आज तक पता लगा पाया है और ना ही कोई लगा पाएगा। कोई नहीं जानता कि इस दुनिया में उसे कब तक जीवित रहना है और ना ही कोई यह जान पाया है कि एक बार मरने के बाद हमें पुनर्जन्म मिलेगा भी या नहीं। अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे नहीं लगता कि पुनर्जन्म जैसी कोई बात होती है और अगर हमारा दुबारा जन्म होता भी होगा तो भी इतना तो स्पष्ट है कि इस जन्म में जो हमारे पास शरीर या जो लोग आज हमसे जुड़े हुए है वो हमें दुबारा कभी नहीं मिलते।
9 फ़ॉलोअर्स
13 किताबें