तमिलनाडु के नमक्कल ज़िले के एक गांव में एक टीचर की जमकर पिटाई हुई. क्योंकि वो स्कूल कैंपस में आंगनबाड़ी की वर्कर के साथ सेक्स कर रहा था.
नमक्कल ज़िले में एक गांव है एस उदुप्पम. ये घटना इस गांव के सरकारी स्कूल की है. 10 सितंबर के दिन, जब बच्चे स्कूल के बाद अपने-अपने घर चले गए थे, वी. सरवानन नाम का टीचर वहीं रुका रहा. एक आंगनवाड़ी वर्कर से उसका संबंध था. वो औरत भी स्कूल का वक्त खत्म होने के बाद वहां रुकी रही.
स्कूल के बच्चों ने पहले भी कई बार सरवानन और आंगनवाड़ी वर्कर को साथ में देखा था. और उन्होंने अपने पैरेंट्स को इसके बारे में बताया भी था. जब गांव के लोगों को ये पता चला कि वो दोनों स्कूल में ही रुके हुए हैं, तो वो लोग भी स्कूल पहुंच गए. और दोनों को सेक्स करते हुए पकड़ लिया. फिर सरवानन को बुरी तरह पीटा.
इसी बीच पुलिस को इस बारे में पता चल गया. पुलिस भी स्कूल पहुंच गई और सरवानन को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई. वहीं हेडमास्टर ने ये कहा है कि वो आरोपी टीचर और आंगनवाड़ी वर्कर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. स्कूल की तरफ से दोनों को नोटिस भेज दिया गया है.