वक़्त मानो थम सा गया हो मेरा , तेरे जाने के बाद !
मानो धरती और आकाश का साथ छुट गया हो, तेरे जाने के बाद !
मानो ईश्वर से मेरा विश्वास छूट गया हो , तेरे जाने के बाद !
मानो चाँद का चांदनी से मिलन न हुआ हो ,तेरे जाने के बाद !
मानो आंसू का आँखों से गिरना ही न हुआ हो ,तेरे जाने के बाद !
मानो चारो तरफ अँधेरा सा छा गया हो ,तेरे जाने के बाद !
मानो जिंदगी से खुशियाँ ही चली गयी हो ,तेरे जाने के बाद !
मानो अब रौशनी कहीं धिखायी ही न दे रही हो , तेरे जाने के बाद !
अब तो बस इंतज़ार है तेरा , तेरे जाने के बाद !
वक़्त मानो थम सा गया हो मेरा ,तेरे जाने के बाद !