shabd-logo

कुछ यादे बचपन की 1

31 अगस्त 2022

15 बार देखा गया 15

मेरा बचपन बहुत आश्चर्यजनक रहा। मेरे जीवन मे कुछ

भी अचानक से हो जाता है। पहले से किसी बात की 

जानकारी नहीं होती है । 

मेरा जन्म हथुआ के बंगाली लाइन में डॉ अमरेश कुमार 

के यहाँ हुआ था। मेरे जन्म के पहले की बात मैं आपको 

बताती हूँ, जब मैं माँ के गर्भ में थी... तो माँ को लगता था 

की उनके गर्भ में दो बच्चे हैं । उन्होंने ये बात अपनी 



माँ( मेरी नानी) को बताई तथा साथ ही अन्य महिलाओं 

को भी बताया, जिसे सुनकर सभी हँसते थे... उन्हें यकीन 

नहीं होता था की यह सच है, पर कुछ भी हो माँ तो माँ 

होती है, उन्हें आभास हुआ था। फिर वो घड़ी भी आ गई 

जब मेरा जन्म दिन शुक्रवार  07:00 pm 23 अप्रैल 

सन् 1999 को हुआ । मेरे जन्म के तुरंत बाद मेरी माँ ने 

एक और बच्चे को जन्म दिया... सभी लोग हैरान थे । 

सभी को लगा की दूसरा बच्चा बेटा है... पर नहीं,वो थी 

मेरी जुड़वा बहन.. जिसके जन्म के पश्चात् एक महिला 

दुखी थी । मेरी बहन बिल्कुल मुझ जैसी दिखती है ।


क्रमश:....


1

कुछ यादे बचपन की 1

31 अगस्त 2022
2
0
0

मेरा बचपन बहुत आश्चर्यजनक रहा। मेरे जीवन मे कुछभी अचानक से हो जाता है। पहले से किसी बात की जानकारी नहीं होती है । मेरा जन्म हथुआ के बंगाली लाइन में डॉ अमरेश कुमार के यहाँ हुआ था। मेरे ज

2

कुछ यादे बचपन की 2

31 अगस्त 2022
2
0
0

जो मेरे 4 मिनट छोटी है ।😊💞जब जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य शुरू हुआ । तब नर्स ने नाम पूछा तो मेरी मम्मी ने जल्दी ही नाम बता दिया , क्योंकि वो तो पहले से हि हम दोनों बहनों का

3

कुछ यादे बचपन की 3

31 अगस्त 2022
1
0
0

पापा जी घर आए लेकिन उन्होंने किसी को कुछ भी नहीं बताया । ना मेरी दादीजी को ,ना बुआ जी को और ना दादा जी को ही । मेरी नानी जी ने किसी के यहाँ जाकर टेलीफोन से फोन किया और बताई कि मेरी दादी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए