shabd-logo

वक्त बदलता जरूर है

25 मार्च 2023

9 बार देखा गया 9


जो कभी सुखरू थे, उन्हें दीवारों पर टैंगते देखा है

 वक्त कैसा भी हो, हर वक्त को बदलते देखा है

हमेशा जो चला करते हैं, आसमाँ की तरफ देखकर 

गाहे-बगाहे हमने उन्हें जमीन पर फिसलते देखा है।

जरा जरा सी बात पर दम भरा करते हैं लोग 

यहाँ एक जरा सी बात पर हमने दम निकलते देखा है

जिन्होंने ऊँची कर रखी थीं, अपनी दीवारें दुनिया के लिए

 एक नजर-ए-इनायत पर अब उन्हें मचलते देखा है

सबने सजाया, सबने सँवारा और खूब गुमाँ भी किया

 मिट्टी के शरीर को मगर मिट्टी में ही मिलते देखा है।

गिरकर सँभालना, सँभलकर चलना और फिर दौड़ पड़ना इनसानी 

हौसलों के आगे हर मुसीबत को पिघलते देखा है।

प्रभात प्रकाशन (Prabhat Prakashan) की अन्य किताबें

empty-viewकोई किताब मौजूद नहीं है
3
रचनाएँ
इंद्रधनुष के कितने रंग
5.0
भावनाओं के कई रंग होते हैं और सभी रंगों का अपना एक अलग ही मजा होता है। जब से जिंदगी को समझा है, जिंदगी को सिर्फ अपने दिल की सुनकर, भावनाओं से परिपूर्ण जीया है। यह पुस्तक इंसान के इंद्रधनुषी भावनाओं के उन रंगों को सहेजने का एक प्रयास है, जिसका अनुभव जिंदगी के किसी-न-किसी मोड़ पर मुझे हुआ है। ‘इंद्रधनुष के कितने रंग’ जिंदगी के विविध रंगों को पन्नों पर उतरने की एक कोशिश है। ‘फलसफा’ में जिंदगी के मूल्य को समझते हुए, अपने कृत्य के द्वारा जिंदगी को और भी ज्याद मूल्यवान बनाने का संदेश दिया गया है। ‘जिंदगी दो पल की’ होती है। अफसोस, ज्यादातर लोग इस बात को जब तक समझ पाते हैं, तब तक ये पल बीत गए होते हैं।
1

रचनाकार के दो शब्द

25 मार्च 2023
3
0
0

"वनाओं के कई रंग होते हैं और सभी रंगों का अपना एक अलग 1 अपने दिल की सुनकर, भावनाओं से परिपूर्ण जीया है। यह पुस्तक इनसान के इंद्रधनुषी भावनाओं के उन रंगों को सहेजने का एक प्रयास है, जिसका अनुभव जिंदगी

2

वक्त बदलता जरूर है

25 मार्च 2023
1
0
0

जो कभी सुखरू थे, उन्हें दीवारों पर टैंगते देखा है  वक्त कैसा भी हो, हर वक्त को बदलते देखा है हमेशा जो चला करते हैं, आसमाँ की तरफ देखकर  गाहे-बगाहे हमने उन्हें जमीन पर फिसलते देखा है। जरा जरा सी

3

दो पल सिर्फ दिल की सुनते हैं

25 मार्च 2023
1
0
0

मैंने अपनी बहुत कह ली  तुमने अपनी बहुत कह ली  अपनी-अपनी खूब कह ली  हल तो कुछ निकला नहीं मैंने अपना दिमाग खूब चलाया  तुमने भी बहुत चालाकियाँ की  बात तो बिगड़ती ही चली गई  और हल कुछ निकला नहीं

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए