shabd-logo

वेदना की कसौटी ✍️

8 फरवरी 2023

31 बार देखा गया 31
  • सादर नमन 🙏

  • वेदनाओ की कसौटी पर जब यह मन बिखरता है
  • निखर के आती हूं रोज मै !
  • सच
  • ही तो है दर्द से मन सवंरता है!
  • है तल्ख़ियों  का अपना मजा 
  • जख्म हर रोज एक नए जख्म सिलता है!
  • जिक्र होगा जब भी महफिलों में कभी
  • शायरी बनकर ठहर जाऊंगी!
  • दाद होगी उनकी
  • और दर्द बन मुस्कुराउगी!

  • स्वरचित वंदना कसेरा ✍️article-image

Vandana Kasera Vandana Kasera की अन्य किताबें

मीनू द्विवेदी वैदेही"

मीनू द्विवेदी वैदेही"

बहुत सुंदर लिखा आपने बहन 👌 आप मेरी कहानी पढ़कर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

13 अगस्त 2023

2
रचनाएँ
वेदना की कसौटी!
0.0
इस काव्य संग्रह में मैंने स्त्री के अंतर्मन में चलने वाली व्यथा को लिखने की कोशिश की है! जिसे चाह कर भी वह स्त्री किसी से बता नहीं सकती!

किताब पढ़िए