shabd-logo

यादें जरूरी है

27 नवम्बर 2021

19 बार देखा गया 19
आज कुछ यादों के बारे में बात करें-


यादें कितना छोटा शब्द है ना, पर इसका महत्व जिंदगी में उतना ही ज्यादा होता है।



 याद जो किसी व्यक्ति के जीवन की अनमोल धरोहर होती है जिसे वह कभी भुला नहीं सकता ।



यादें जो कभी किसी की आंखों को खुशियों से खुश कर जाती हैं तो कभी गमों की आंसू दे जाती हैं।



कुछ यादें जिन्हें हम हमेशा अपनी जिंदगी में संभाल कर रखना चाहते हैं तो कभी उन यादों को पूरी तरह से भूल जाना चाहते हैं।



 यादें जो कभी किसी व्यक्ति को बुरी तरह से तोड़ देती हैं तो कभी उसे मजबूत बना देती है।



 यादों का जीवन में होना जरूरी है यही यादें तो हमें अच्छे बुरे की पहचान कराती हैं और हमें आगे बढ़ने में मदद करती हैं।


          
          जो वक्त गुजरा वो यादें बन जाता है।।
      जो याद बन जाता है, वो हमेशा याद आता है।।



आपके जीवन में भी काफी अच्छी बुरी यादें होंगी तो प्लीज अपनी अच्छी बातों को याद करके मुस्कुराइए और बुरी यादों को भूलने की कोशिश करे। उनसे कुछ सीख कर आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे। बस यही मैं आपसे आशा करती हूं ।।



MSK "mini" की अन्य किताबें

sayyeda khatoon

sayyeda khatoon

बेहतरीन 👌👌👌

27 नवम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए