shabd-logo

यादों का मानसून

10 मार्च 2019

188 बार देखा गया 188

शाम को ऑफिस से घर जा रहा था कि तभी चिलचिलाती गर्मी के दरवाजे पर मानसून ने दस्तक दी। बारिश होने लगी और सड़क पर चलते लोग बचने के लिए आड़ ढूंढने लगे। मगर मुझे कुछ अलग महसूस हुआ ऐसा लगा कि जैसे इस पल को मैं पहले जी चुका हूं। फिर कुछ पल याद आए जो आज फिर से जीवंत होते लगने लगे। दोस्तों के साथ बिताए पल आँखों के सामने तैरने लगे। दोस्तों से मिलने से पहले मैं सिर्फ जिंदा था मगर अब जीवन को नई राह नए आयाम मिल गए थे।

रातों का जागकर तारों के बीच कई बार उन हसीं चेहरों को ढूंढने की कोशिश की मगर दोस्ती के वो तारे कुछ देर बाद ही जिंदगी के आसमान में लकीरें बनाते हुए एक छोर से दूसरे छोर पर जाकर गायब हो गए, टूट गए जिंदगी से कभी ना जुड़ने के लिए, मगर उन्होंनें माहौल को कुछ देर के लिए खुशनुमा जरुर बना दिया था। अब सालों बाद वक्त के समंदर में उठती लहरों ने जिंदगी के किनारे पर बने रेत के महलों को इस कदर ढहा दिया कि निशानी के नाम पर सिर्फ यादें बाकी हैं। इसी समंदर में उम्र की हवा के थपेड़ों के सहारे जिंदगी की नाव आगे बढ़ती गई और इतनी आगे निकल आई कि अब पीछे मुड़कर देखने पर समंदर के अलावा कुछ नहीं दिखता।

अब खुद कमाने लगा हूँ मगर दिल में अब वो खुशी नहीं रहती। महीने में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे होते हैं मगर अब कोई बिना किसी बात के पार्टी नहीं मांगता। ये कोई जीत है या फिर वक्त के सामने मेरी हार? अब किसी पल में बचपन की मासूमियत नहीं है, किसी फूल में दोस्ती की महक नहीं है और हवा के झोंके में चाहत का एहसास नहीं है। आज सिर पर जवानी की छतरी है जिसने बचपन की मासूमियत भरी बूँदों से हमें भीगने से बचा रखा है। आज मेरे पास करने के लिए दो ही काम हैं उम्मीद और इंतजार। उन पलों के लिए जो कभी वापस नहीं आ सकते। मगर ये तो एक ऐसी हार है जिसका सामना न चाहते हुए भी हर शख्स को अपनी जिंदगी में करना ही पड़ता है।

तभी अचानक सड़क पर भरे पानी की छींटें कपड़ों पर पड़ी। मैंने देखा कुछ बच्चे साईकिल चलाते हुए बारिश का मजा ले रहे थे। उन्हीं की साईकिल से छींटें मुझ पर पड़ी थी। उनमें से एक ने रुककर ‘‘सॉरी भैया’’ कहा लेकिन मैं मुस्कुराने के अलावा कुछ ना कर सका। क्यों मैं उनसे ये मस्ती भरे पल छीन लूं जिनका लुत्फ मैंने भी बचपन में उठाया था। ये सोचकर मैं भी आड़ से निकलकर बारिश की बूँदों का मजा लेने लगा। आज कई बारिशें बीतने के बाद सब के सब जिंदगी के चौराहों पर बिछड़ते चले गए कभी ना मिलने के लिए। मगर दुनिया में सब कुछ वैसे ही चलता रहा है और चलता रहेगा।


सौरभ शर्मा की अन्य किताबें

1

मैदान-ए-जंग

9 मार्च 2019
0
0
0

ज्येष्ठ मास की दोपहर थी। चिलचिलाती धूप में जमीन तवे कीतरह तप रही थी। गर्म लू के थपेड़े शरीर में एक चुभन पैदा कर रहेथे। सूरज की तपिश से पसीना भी बाहर आने से डरता था। आसमानमें परिंदों का नाम ना था। उस आग बरसाते हुए आसमान के नीचेरियासतों की पलटनों में कोहराम मचा था। हर तरफ लाशें कटे हुएपेड़ों की तरह गि

2

यादों का मानसून

10 मार्च 2019
0
0
0

शाम को ऑफिस से घर जा रहा था कि तभी चिलचिलाती गर्मी के दरवाजे पर मानसून ने दस्तक दी। बारिश होने लगी और सड़क पर चलते लोग बचने के लिए आड़ ढूंढने लगे। मगर मुझे कुछ अलग महसूस हुआ ऐसा लगा कि जैसे इस पल को मैं पहले जी चुका हूं। फिर कुछ पल याद आए जो आज फिर से जीवंत होते लगने लगे। दोस्तों के साथ बिताए पल

3

दंपत्ति

11 मार्च 2019
0
0
0

मेरे पुराने मित्र शर्मा जी किसी पुराने पंडित की तरह धर्म क्रियाओं के पीछे भागने वालों में नहीं हैं, वो तो अपनी ही कपोल-कल्पनाओं में गुम रहने वाले स्वतंत्र विचारों के प्राणी हैं। उनकी अर्धांगिनी जी भी उन्हीं के प्रकार की हैं मगर भिन्नता

4

मेरे देश का किसान

12 मार्च 2019
0
0
0

किसी ने उसे हिंदु बताया,किसी ने कहा वो मुसलमान था,खुद को मौत की सजा सुनाई जिसने,वो मेरे देश का किसान था।जिसकी उम्मीदाें से कहीं नीचा आसमान था,मुरझाकर भी उसका हौंसला बलवान था,जब वक्त ने भी हिम्मत और आस छोड़ दी,उस वक्त भी वो अपने हालातों का सुल्तान था।किस्मत उसकी हारी हुई बाजी का फरमान था,बिना मांस की

5

जिंदगी

15 मार्च 2019
0
0
0

जिंदगी एक मौका है कुछ कर दिखाने का,एक बढ़िया रास्ता है खुद को आजमाने का,मत डरना कभी सामने आई मुसीबत से,कुदरत का इंसान पर किया एहसान जिंदगी है।धर्म-जात में बाँट दिया संसार को कुछ शैतानों ने,दिलों को बाँट दिया नफरत की हदों से,सहुलियत के लिए बनाई थी ये सरहदें हमने,मगर इंसान को मिली असली पहचान जिंदगी है।

6

चलता रहा मैं

17 मार्च 2019
0
1
0

उम्मीदों के साए में पलता रहा मैं,अपने जख्मों पर मरहम मलता रहा मैं,जिंदगी गोल राहों पर घुमाती रही मुझे,और चाहत का हाथ थामकर चलता रहा मैं।हर चाहत के लिए पतंगे सा जलता रहा मैं,मुट्ठी भर जीत के लिए मचलता रहा मैं,हीरे-सी तेज चमक लेकर भी आंखों में ,हर श्याम को सूरज सा ढलता रहा मैं।दर्द को खामोशी से कुचलता

7

नन्ही परी

18 मार्च 2019
0
0
0

जिंदगी की खिड़की पे सुबह हुई,खुशियों की एक किरण हमें जगाने आई है।ख्वाबों के फूल खिलते हैं यहां,इस बागबान को मोहब्बत से सजाने आई है।यादों को भुला देते हैं हम वक्त के साथ चलते हुएअब हर लम्हें को यादगार बनाने आई है।जिंदगी में कोई कमीं महसूस ना हुई हमें,अब सच्ची खुशियों का राज बताने आई है।हारी-थकी हुई थी

8

मेहंदी

20 मार्च 2019
0
0
0

शाम का समय था। अंधेरा ढलना शुरु हो चुका था। एक जलती-बुझती स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठा मोची अपना काम बढ़ाने की तैयारी में था। पास रखी किराये की लाईट में वो अपने पैसे गिन रहा था। मैं भी उस समय बस पकड़ने के लिए तेजी से बस स्टैण्ड की तरफ भागा जा रहा था। उसे देखकर आज फिर से मुझे अपने जूते की उधड़ी हुई सिलाई य

9

आतंकवादी चूहा

1 अप्रैल 2019
0
0
0

मासूमियतका असली मतलबआप किसी भीबच्चे या जानवर कीनजरों से नजरेंमिलाकर पता करसकते हैं। शायदइसी सच्चाई से प्रेरितहोकर हमारे पूर्वजोंने इंसान काशरीर और जानवरोंकी गर्दनों को जोड़करभगवानों की कल्पनाकी थी। इसीके चलते हमेंये भगवान बड़े भातेहैं जैसे - गणेशजी। मगर इनकेवाहन मूषक राज कोभगवान की मोहरलगने के बादभी स

10

उधार

5 अप्रैल 2019
0
1
0

पूरे दिन बरसकर मेघराज सांस लेने के लिए थम गए थे। अब कीड़े-मकोड़ो के लिए उत्सव का समय था। ढलता हुआ सूरज किसी खुशहाल किसान की तरह सीना फुलाए अपने घर की तरफ एक खूबसूरत गीत गुनगुनाता हुआ बढ़ रहा था। बादल रहने से अंधेरा ज्यादा जल्दी होता हुआ प्रतीत होता था। श्याम के 6 बजे थे। मगर मुझे घर जाने की कोई जल्दी न

11

मन का प्रेत

21 अप्रैल 2019
0
0
0

मन का प्रेतरामा को इस समय पैर बड़े भारी लग रहे थे। हर कदम मन भर का लगता था। बाबा सुबह से खेतों में काम कर रहे थे, दोपहर का खाना तो माँ दे आई थी लेकिन रात का खाना रामा को लेकर जाना था। माँ ने खाना रामा के हाथ में देकर सात बजे ही रवाना कर दिया ताकि वो जल्दी ही बाबा को खाना पहुंचा कर वापस आ जाए। मगर राम

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए