,🌷🌷🌷🌷 परियों सी होती है बेटियां❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
सौभाग्यशाली होते है वो जिनके है घर
होती है प्यारी दुलारी बेटियां
संगीत बन कर दिल में बस जाती है
हमारे होठों पर खुशी लाती है बेटियां
हमारे दुखों को प्यार से कम करती है
आँख में कभी आँसू नही आने देती ये,,🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
आंगन में धूप हो तो दरख़्त बन जाती है
जाड़ो मैं गुनगुनी धूप बन जाती है बेटियां
मन संतप्त हो तो शीतल चांदनी है ये
उगते सूरज की लालिमा सी सौन्दर्यमयी
कचनार सी बहुत प्यारी होती है बेटियां
हर आंगन मैं तुलसी की विरवा है ये
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
पापा की लाड़ो बड़ी नटखट सी होती है
भाई की कलाई की डोरी होती है ये
मम्मी की आँख का नूर होती है बेटिया
मां की गोद को भाग्यशाली बनाती है
दादी को उंगली पकड़ कर चलती
दादा की ऐनक बार बार ढूढ़ती है बेटियां
,🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻👨❤️👨👨❤️👨👨❤️👨
बस जब होती है मायके से विदा तब
बहुत रुलाती है ये प्यारी सी बेटियां
डोली में बैठ कर मुड़ मुड़ कर देखती है
लगता है तब, ये रस्मअदायगी क्यों बनी
याद आती है, इसी तरह अपनी भी विदाई सुसराल जाकर खूब रिश्ते निभाती है ये
,🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
सोचती हूँ ,इनके बिना नही चलता संसार
तो क्यों न इन्हें रखे सुरक्षित हर मां कोख में
मरने न दो कभी भी इनको मां की कोख में
करो स्वागत बहुत ,इनके आगमन पर
शिक्षा दिलाओ इनको चरम तक पहुचाओ
ये चमकता सूरज बनेगी ,चंद्रमा सी रोशनी
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️त्रिशला,,,