आया सर्व शिक्षा अभियान, लाया हम बच्चों में जान।
पैसों कि अब चिंता ना कर, आओ पढ़ लो ले लो ज्ञान।
खाने की अब नहीं है चिंता, स्कूल में ही खाना मिलता।
पढ़ो लिखो और बनो महान, अपने पर मत कर अभिमान।
पढ़ो लिखोगे सुख पाओगे, नहीं पढ़ोगे दुख पाओगे।
समय व्यर्थ मत गवाना प्यारे, बाद में बस पछताओगे।
शिक्षा अगर ग्रहण करोगे, बहुत सुख तुम पाओगे।
गौर ना किया इस बात पर, जीवन में हार जाओगे।
शिक्षा एक धन है ऐसी, बांटने से बढ़ने जैसी।
शिक्षा है अनमोल रतन, खूब पढ़ो लगाकर मन।
जीवन मिला है एक बार, दोबारा नहीं आएगा।
विद्या ही एक धन है ऐसी, जो मरने के बाद साथ जाएगा।