जिसका पेट भरा हो, उसको क्या फर्क पड़ता
आम आदमी ही , गरीबी में मरता
खा जाते है मोटी तोंद वाले, हक हमारा
बची खुची से पेट पालता, मरता क्या न करता।।
शब्दों से नहीं भरता, खाली पेट किसी का
जिसकी लाठी उसकी भैंस, थाली प्लेट उसी का
रह जाते भूखे फिर भी, खाकर गस्सा मेरा
बची खुची से पेट पालता, मरता क्या न करता।।
करो न पीड़ित उसको, आम नहीं अब वो खास है
बढ़ जाएगा आगे एक दिन, सबको विश्वास है
जान लिया पहचान लिया, उसने अपने हक को
बची खुची से पेट पालता, अब न किसी से हारता।।
महेन्द्र "अटकलपच्चू" ललितपुर (उ. प्र.)
मो. +918858899720
__________________________________________