देता मुझको तंगी में आशिषें
घटी के समय देता बरकतें
खाली जीवन को देता भरपूरी
क्रूस इसलिए घमंड का कारण है।
जो समाज संगति से दूर करता
वो अशुद्धता को दूर करता
अशुद्धता से पवित्रता में लाता
क्रूस इसलिए घमंड का कारण है।
जो दुर्बलता में भी बल देता
असहाय को सामर्थ देता
बोझों को भी उनके लेता
क्रूस इसलिए घमंड का कारण है।
जो पापों में जकड़े हुए हैं
बंधनों से वो मुक्ति देता है
मृत्यु से भी छुटकारा देता
क्रूस इसलिए घमंड का कारण है।।
असंतुष्टता से भरा जो जीवन
उस जीवन में भरता सुख चैन
निराशा में भी हमको आशा देता
क्रूस इसलिए घमंड का कारण है।।
महेन्द्र "अटकलपच्चू" ललितपुर(उ. प्र.)
मो. +918858899720
रचना दिनांक–31/03/2022
____________________________________