shabd-logo

ज़मीनो आसमा

8 नवम्बर 2017

115 बार देखा गया 115

आसमान को भी ज़मी की

ये खबर कर दें

कहो तो ज़मीनो आसमा

इधर उधर कर दें

बात दिल मे आती है

और डर भी साथ

क्या जाने की लोग

मुझको किधर कर दें

मोहब्बत में मकाम आये

जरूरी तो नही

क्यूँ न मोहब्बत को

रास्ते का सफर कर दें

है नफरत का सबब वो

तो क्या करें

लगायें आग दुनिया को

सिफर कर दें

बैठा है महफ़िल में

डरा जाता है दिल

कहीं न लोग पहचानों का

जिकर कर दें

हम क्यूँ न रोएं जार जार

सर को फोड़े

है सब को ही

नही उनको

ये खबर कर दें

हम ये भी कहाँ कहते

कि इक हमी हैं

कतार में हों और

तो हमे मुंतज़र कर दें

करना है

साहिब ए मसनद को फैसला

कर दें साहिब

सजा ए फाँसी

अगर कर दें

दुआ का असर

ना लाना है कि ऐसा

हमीं हो जाये खुदा

राख दैरो दहर कर दें

रखनी है एक याद

यादों के मोहल्ले में

डर है ना छेड़ के

लोग उसे बेघर कर दें

नवाब यकीं करे
तो कोई एक बार

कसम अहद ए यकीं पर

उमर कर दें




मुंतज़र- इंतज़ार में

दैरो दहर -मंदिर मस्जिद

अहद -भरोसा








अविनाश कुमार की अन्य किताबें

अन्य डायरी की किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए