shabd-logo

नैना।

13 अगस्त 2022

23 बार देखा गया 23
 नैना लागे तौसे मौरे जब से पिया,
आवे ना निंदिया ना लागे जिया।

भावे ना मेको कछु तोहरे सिवा,
तू ही है बाती मैरी तू ही दिया,
तेरे हवाले किया ख़ुद को पिया,
नैना लागे तौसे मौरे जब से पिया।

तू ही है नैया मेरी तू ही दरिया,
तौहरे भरोसे अब तो मेरी दुनिया,
चाहे डूबों दे चाहे कर दे रिहा,
नैना लागे तौसे मौरे जब से पिया।

भीरेन पंड्या, गोधरा।
समाधि।

यह रचना व्यक्तिगत उपयोग के लिए नहीं है अगर उपयोग करना चाहते हैं तो मुझसे संपर्क करें।
व्हाट्सएप नंबर : 9428152776

Poetry की अन्य किताबें

Poetry

Poetry

यह एक गीत है जो मैने ख़ुद लिखा है, यह अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए नहीं है लेकीन फिर भी आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हो तो मुझसे संपर्क कर सकते हो।

13 अगस्त 2022

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए