कोलकाता मेट्रो ने इतिहास रचते हुए भारत में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो रेल का सफल संचालन किया. इस ट्रायल के दौरान मेट्रो रेल को हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की सुरंग से संचालित किया गया.
भारत के मेट्रो इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी मेट्रो ट्रेन को अंडर वाटर संचालित किया गया. कोलकाता मेट्रो की शुरुआत के लगभग 40 साल बाद यह अवसर आया है.
भारत की यह ऐतिहासिक दिन है हम विकसित हो रहे है दिनो दिन हमारी टेक्नालॉजी बढ़ती जा रही है। हम उन्नत हो रहे है इसका असर हमारे रहन सहन पर पड़ेगा अब हमारे बीच कोई पहाड़ है ना कोई नदी हमने रास्ता खुद बना लिया है ।हम सुव्यवस्थित व सुचारु रूप से जीवन जी सकते है।हमारा सदुपयोग स्वर्ग तक पहुँचा सकता है और दुरुपयोग नर्क का रास्ता दिखा सकता है।
save tree🌲save earth🌏&save life❤