जहाँ भी हम जाते हैं तो एक ही डर रहता है । जब गाड़ी चला रहे है या कही गए है या घर गाँव शहर में है।जहाँ कही भी है वो डर किसका है? वो डर पुलिस का है। पुलिस से लोग डरते है खौफ खाते है। कही पकड़ न ले यहाँ तक एफ आई आर दर्ज कराने में लोग घबराते या डरते है। लोगो से गलती हो तो वो पुलिस स्टेशन न्याय पाने जाते है लेकिन पुलिस ही गलती करे तो वो उसका प्रतिरोध कैसे करेगा। पहले तो काफी डर था लोगो के मन में और अभी भी डर पूरी तरह से समाप्त नही हुआ है। कई लोग पुलिस स्टेशन जाने व गवाही देने में कतराते हैं ।
कानून सख्त रहे कि अपराधी कांप उठे। दोबारा हरकत करने की कोशिश न करे। लचीला भी रहे लोग बयान दे सके। सार्वजनिक जगहो पर सुरक्षा व्यवस्था सुनियोजित तरीके से हो। लोगो के मन में डर समाप्त हो। भारत के कई राज्यो में कानून-व्यवस्था की स्थिति अलग अलग है। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य से प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस की व्यापक कार्यवाही से महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा की प्रबल भावना जागृत हुई है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान मिला है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के यूपी मॉडल के बारे में कहा कि चार बिंदुओं पर कार्य हुए हैं। पहला भर्ती और प्रशिक्षण दूसरा पुलिस का आधुनिकीकरण तीसरा अवस्थापनाओं में वृद्धि और चौथा चुनौतियों को देखते हुए गृह मंत्रालय से सामंजस्य बनाकर हुए कार्य।इस तरह से बेहतर है यहाँ की कानून-व्यवस्था ।
save tree🌲save earth🌏&save life❤