shabd-logo

जंगल से बाहर निकलने की कोशिश (भाग- 4)

31 जनवरी 2023

15 बार देखा गया 15
 कोशिश जंगल  से निकलने की "                                               ****************************

          "रोहन आरती को फोन करता है ,लेकिन  आरती फोन नही उठा रही थी , बहुत  देर वो आरती को फोन करता रहा मगर आरती फोन नही उठा रहो थी , फिर वो आरती को मैसेज कर करता है ,•••••••••?

       " कहता है ,आरती प्लीज  मेरा फोन उठाव,,,, हो सकता है कि जब तक तुम फोन करो मेरी फोन ऑफ हो जाए ,,,, फिर वो कहत है आरती ममेरे घर के सामने जो जंगल है ,उसमे मै फंस गया हूं ,यहॉ से बाहर नही निकल पा रहा हूं ,प्लीज  मुझे यहॉ से बाहर निकालो ,,,, कल रात से इस जंगल मे भटक रहा हूं ,,,, लगता है ,आज रात भी इसी जंगल मे बिताना पडेगा ,,,, प्लीज  किसी तरह से मुझे इस जंगल से निकालो ,"•••••••• ?

      "मैसेज करके रोहन जैसे ही फोन रखता है ,उसे फिर कुछ  आवाज  सुनाई  पडता है ,फिर वो आवाज  सुनने की कोशिश  करता है कि ये आवाज  कहॉ से आ रही है ,,,, फिर वो उठकर उस तरफ चल पडता है ,जिस तरफ से आवाज  आ रही थी ,,,, थोडी दुर जाने के बाद उसे एक बुढा आदमी दिखता है ,जो लकडियो को तोड-तोडकर अलग कर रहा था ,••••••••‌• ?

      " फिर रोहन उसके पास  जाता है ,और पूछता है ,बाबा क्या  आप यही रहते हो ,फिर वो बुढा  आदमी घुमकर  देखता है ,और कहता है ,जी बाबु जी मै तो यही पर रहता है पर आप कौन है ,तो रोहन कहता है ,,,,चलो कोई तो दिखा ,,,  फिर वो बोला  इस जंगल से बाहर  निकलने का रास्ता नही है क्या,,,, मै सुबह  से निकलने की कोशिश  कर रहा हूं पर निकल नही पा रहा हूं ,,, बार-बार एक ही जगह आकर रूक जाता हूं ,जैसे लगता है ,मै किसी भूलभुलैया  मे फंस गया हूं ,,,,, बाबा मेहरबानी करके यहॉ से बाहर  निकलने का रास्ता बताए,"••••••••?

   "फिर वो बाबा रोहन  की बात सुनकर हंसने लगते है ,और कहते है ,लगता है ,इसबार आप इस चक्रव्यूह मे फंस गए अब तो वो आपको नही छोडेगी ,बोलकर  वो जोर-जोर  से हंसने लगता है ,,,,  ये देखकर  रोहन पूछता है ,,, बाबा आप कहना क्या  चाह रहे है ,मै कुछ समझा नही ,,,,,,, फिर वो बोले समझ जाओगे बाबु जी बस रात होने का इंतजार  करो ,,,,,, रोहन बोला बाबा मै रात होने से पहले यहॉ से निकलना चाह रहा हूं ,इसलिए  आपसे रास्ता  पूछ रहा हूं कि मै यहॉ से कैसे बाहर  निकलु "•••••••••••• ?

       "तो बाबा बोले , बाबु जी आप यहॉ आऐ कैसे , फिर रोहन ,,,, बाबा को अपना सारी कहानी  सुनने के बाद कहता है ,बस इस तरह मै यहॉ आकर फंस गया ,और यहॉ से  निकल ही नही पा रहा हूं ,,,, फिर आपकी लकडी काटने की आवाज  सुनी और मै इधर आ गया" •••••••••••••• ? 

       " रोहन की कहानी सुनने के बाद भी बाबा कुछ नही बोलते है तो ,,, रोहन कहता है ,,,, बाबा आप कुछ बोल नही रहे है ,,,, तो बाबा बोले ,,,, बाबु जी मै क्य  बोलु  आपने जो कहॉ वो तो कोई  नई बात है नही ,,,, इस जंगल मे ये पिछले पच्चीस साल से होते आ रहा है ,,,, आप जो ये कहानी सुना रहे है ,आपसे पहले भी कई  लोग यहॉ आकर फंस चुके है ,जो फिर, कभी नही निकल पाए ,,,,, फिर रोहन पूछता है कि ,,, फिर उनलोग का क्या  हुआ  ,,,,, कहॉ है उनलोग ,,,, तो बाबा बोले यही कुछ दुर पर एक नाला है जहॉ सबकी सिर्फ  हड्डीयॉ  मिलेगी ,,,,, बाबा की बात सुनकर  रोहन डर जाता है , और कहता है बाबा आप मुझे तो डरा रहे है ,••••••••• ?

      "फिर बाबा हंसते हुए  कहते है ,चलिए  ये सब छोडिये बाबु जी आपको तो भुख लग रही होगी ना ,दिनभर तो आपने कुछ खाया नही होगा , चलिए  पास मे ही मेरा घर है ,वहॉ चलकर थोडा आराम भी कर लिजिएगा फिर रोहन बाबा के साथ  उनके घर जाता है ,,,, जब बाबा अपने घर के पास पहुंचते है तो रोहन थोडा आश्चर्य  होता है जब उस घर को देखता है ,,,,, फिर वो कहता है ,बाबा ये घर तो मोहिनी का है ,कल रात को वो इसी घर मे लेकर आयी थी ,,,, और इसी घर को कब से मै ढुड रहा हूं मुझे  मिल नही रही थी ,,,,,, कही आप मोहिनी के बाबा तो नही है ,क्युकि  कल उसने बताया था कि वो अपने बाबा के साथ  इस घर मे रहती है ,,,, लेकिन  कल तो आप मुझे नही दिखे ,,,, कहॉ  थे कल रात आप ••••••••• ?

      "रोहन के बातो का बाबा कोई  जवाब  नही दे रहे थे ,,,,,, फिर रोहन कहता है ,क्या  हुआ  बाबा आप कुछ बोल क्यु  नही रहे ,और ये मोहिनी कहॉ है ,सुबह तक तो इसी घर मे थी ,और अभी वो नजर क्यु  नही आ रही •••••••• ?

     " फिर बाबा कहते है  बाबु जी आप सवाल बहुत  करते है ,  आपके सारे सवालो का जवाब रात बारह बजे के बाद मिल  जाएगा तबतक आप कुछ खॉ लीजिए ,,,,,, इस बात पर रोहन कहता है ,बाबा मै यहॉ से निकलना चाह रहा हूं और आप मुझसे कह रहे है कि मै रात के बारह बजे तक का इंतजार  करू,,,,, 

     "फिर वो कहता है ,बाबा मुझे किसी भी सवाल  का जवाब  नही चहिए  कृप  करके आप मुझे यहॉ से बाहर  निकलने का रास्ता बताए ,,,, मुझे यहॉ से जाना है ,••••••• ?

      "तो बाबा कहते है ,बाबु जी आप पहले कुछ खॉ लो फिर बाते करेगे ,तो रोहन छल्लाते  हुए  कहता है ,बाबा मुझे कुछ नही खाना  है ,आप प्लीज  मुझे यहॉ से बाहर  निकले ,,,,,, तो बाबा कहते है ,बाबु जी यहॉ खाना रखकर मै जा रहा हूं ,आपको खाना है तो खाव ,,,, नही खाना है तो ना खाव ,कयुकि  अब रात हो चली है ,और मुझे यहॉ से जाना होगा ,,,, तो रोहन पूछता है ,आपको यहॉ से कहॉ जाना है ,,,,, तो बाबा कहते है ,बाबु जी कुछ देर इंतजार  करो सब पता चल जाएगा ,,,,, आप खाके आराम करो मोहिनी आएगी तो आप उससे सारे सवाल  कर लेना ,और हॉ वो रात बारह बजने के बाद आएगी ,अच्छा  बाबु जी मै चलता हूं ,बोलकर बाबा जाने लगे ,,,, तो पीछे से रोहन उनका हाथ पकड लेता है ,और कहता है ,,,, बाबा मै भी आपके साथ  चलुगा ••••••••• ?

      "तो बाबा रूककर कहते है बाबु जी आप मेरे साथ  नही चल सकते ,कयुकि  मै जहॉ जा रहा हूं वो जगह आपके लिए  नही है ,आप वहॉ नही रह सकते ,,,,, तो रोहन कहता है ,बाबा ये घर आपका ही है ना तो आप यहॉ से कहॉ जा रहे है ,तो बाबा बोले ,ये घर मेरा ही है ,लेकिन  रात बारह बजे के बाद  मै यहॉ नही रह सकता हूं कयोकि  बाहर  बजने के बाद  वो यहॉ रहने आती है ,,,,, तो रोहन पूछता है ,कौन आती है बाबा ,और उसके आने से पहले आपको क्यु  जाना पडता है ,,,,, तो बाबा बोलते है ,देखो बाबु जी अभी मुझे जाने दो ,मुझे लेट हो रहा है ,अगर हम कल मिले तो ,मै आपके सारे सवालो का जवाब  जरूर दुगा ,अभी मुझे जाने दिजिए, बोलकर  बाबा चले जाते है •••••••?

      "फिर रोहन कुछ सोचता है ,और बाबा का पीछा करने लगता है , बाबा से कुछ दुर पर वो रहता है ,इसलिए  बाबा उसे नही देख पाते है कि रोहन उसके पीछे आ रहा है ,,,,, कुछ दुर जाने के बाद बाबा एक गुफा के अंदर  जाते है ,रोहन भी पीछे-पीछे उस गुफा के अंदर  चला जाता है ,,,, उस गुफा का रास्ता इतना लम्बा  था कि खत्म  ही नही हो रहा था ,और उस गुफा के अंदर  इतना ऑधेरा था कि कुछ साफ-साफ  दिखाई  नही दे रहा था ,,,,, फिर कुछ दुर जाने के बाद एक हल्की  सी रोशनी दिखाई  देती है ,,,,,, बाबा तो अन्दर  चले जाते है ,लेकिन  रोहन कुछ  दुर पर ही खडा होकर देखने की कोशिश  करता है कि ,बाबा अन्दर  कहॉ जा रहे है ••••••••••• ?

      " रोहन के कानो  मे हंसने की आवाज  आती है ,फिर रोहन अन्दर  देखने की कोशिश  करता है कि ,,, कौन हंस रहा है ,जब वो बहुत  ध्यान  से सुनता है ,तो  किसी औरत के हंसने की आवाज  आती है ,फिर  रोहन अन्दर  देखने की कोशिश  करता है कि कौन  है ये औरत ,जो इतनी जोर-जोर  से हंस रही है ,और बाबा भी उसके हंसने मे साथ  दे रहे है ,,,,,,, फिर उससे रहा नही जाता है ,और कुछ अन्दर  जाकर देखने की कोशिश  करता है कि आखिर  अंदर  हो क्या  रहा है ,,,,, जब वो अन्दर  का माहौल देखता है तो उसके रोंगटे खडे हो जाते है ,और वहॉ से जो वो तेजी से भागता है ,सीधे उस घर के पास आकर रूकता है ,और वो ये सोचने लगता है कि अगर उसे पता चल गया तो वो मुझे भी नही छोडेगी "••••••••••? 

     "इसलिए  उसके आने से पहले मुझे यहॉ से जाना होगा ,,, ये सोचकर  रोहन जाने लगता है ,,,, जाते-जाते वो फिर  रूक जाता है ,और सोचने लगता है कि ,,, मै कही भी चला जाऊ ,,,, घुम फिर कर मै यही पहुंच  जाऊगा ,इसलिए  मुझे यही पर रूककर कुछ सोचना होगा •••••••••• ?

    "आखिर  रोहन उस गुफा के अंदर  क्या  देखता है ,जिसे देखकर वो वहॉ से भाग  जाता है ,"••••••??????

   "उसके दिमाग  मे ऐसी क्या  बात आती है ,जो चलते-चलते वो वही रूक जाता है "••••••••?????

  "इन सारे सवालो का जवाब  पाने के लिए  बस हमे आगे की चैप्टर  पढते रहना होगा "••••••••??????

 धन्यवाद  !!

 

 

 

 

 

 

 

 


5
रचनाएँ
"खौफनाक रात का मंजर "
0.0
काश की उस रात रोहन उस सुनसान रास्ते से नही गया होता ,काश की रोहन उस रात को वो खौफनाक मंजर ना देखा होता ,काश रोहन की गाडी खराब ना हुई होती ,काश,,, काश,,,,काश की वो सब रोहन ना देखा होता जो रोहन ने उस रात को अपनी ऑखो से देखा ,,, आखिर रोहन ने ऐसा क्या देखा जो उसकी दिमागी हालत खराब हो गई, और अपने को एक कमरे मे बंद कर लिया ,क्या उसके जीवन मे कोई ऐसी लडकी आएगी जो उसकी दिमागी हालत को ठीक कल पाएगी ,,,, इन सब बातो को जानने के लिए हमे" खौफनाक मंजर को पढना होगा ,,,,,,,,????

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए