shabd-logo

आंसुओं की बारिश

24 नवम्बर 2022

13 बार देखा गया 13
एक लड़की थी जिसका नाम अनु था वो अपने घर में बच्चों में बड़ी ही थी लेकिन इतनी उम्र भी नहीं हुई थी कि जिंदगी का हर फैसला कर सके। उसके पापा प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते थे। मम्मी घर का काम करती थी। यूहीं एक दिन स्कूल से आते वो एक दुकान में कुछ सामान लेने लगी। उस दुकान में जो लड़का बैठता था, वो अच्छे और सम्पन्न घर का था। वो अपने बाप की कमाई से नहीं बल्कि अपनी मेहनत की कमाई से अपने सपनों को पूरा करना चाहता था। इसी वजह से उस लड़के ने एक दुकान खो ली थी। जब अनु उस दुकान से सामान ले रही थी, तभी उस लड़के की नज़र उस पर पड़ी। ना जाने से क्यों ऐसा लगा कि वो जिसे ढूंढ रहा था, वो उसे मिल गया। बहुत खुश हो गया था वो। जब से अनु सूरज की जिंदगी में आई तब से उसकी जिंदगी में बेहद खूबसूरत उजाला होने लगा। अक्सर जब अनु को जरूरत होती, वह उस दुकान से सामान ले आती। एक दिन समान लेते लेते उसकी नजर सूरज पर पड़ी तो देखा कि वो उसे एकटक देखे जा रहा है, अनु के ऐसा करने की वजह पूछी तो सूरज ने कह ही दिया कि मुझसे दोस्ती करोगी। आगे उसने कहा मैं जिसे ढूंढ रहा था वो मिल गया अब मुझे कुछ नहीं चाहिए।
सूरज की ये बात उस दिन तो अनु की समझ मे नही आई 
लेकिन दोस्ती के बाद जब अनु और सूरज मिलने लगे तो दोस्ती की नजदीकियां प्यार के एहसास में बदल गईं और अनु को भी लगने लगा कि बेशक़ जिसकी तलाश में वो जिंदगी के सफ़र में चली जा रही थी, उसकी मंजिल सूरज ही है। इतना ज्यादा उसे प्यार करने वाला शायद ही कोई बना होगा। दोनों की जिंदगी इंद्रधनुषी खुशियों से सजी हुई थी। लेकिन ऐसा हमेशा के लिए किस्मत ने सजा कर नहीं रखा था। शायद इसीलिए अनु की जिंदगी में उलझनों और नफ़रतों की आंधियां चलने लगीं। 
अनु के घर वालों को सूरज के बारे में पता चल गया और तब से अनु के घर वाले अक्सर सूरज को बुरा भला कहते रहते। इतना ही नहीं अनु और सूरज को अलग करने के लिए अनु के घर वालों ने सख्त पहरा लगा दिया। ना जाने किस वजह से सूरज का दिमाग सही निर्णय लेने में खुद को असहाय मानने लगा था, इसी वजह से वो अनु के दिल में खुद के प्रति नफरत भरने लगा। जिसने वाकई प्यार किया हो, उसके दिल मे कभी नफ़रत हो ही नहीं सकती। 
दिन गुज़र रहे थे खुशी और दर्द के झूले में। अनु के घरवालों ने अनु का खाना पीना अलग कर दिया था लेकिन इतनी मुश्किलें होने के बाद भी उसने कभी उफ़ तक नहीं की। वो जानती थी सूरज हर दर्द के अंधेरे को ख़त्म कर देगा। इसी उम्मीद के सूरज के भरोसे वो हर दर्द को सहती जा रही थी। इसी तरह प्यार और उलझनों के बीच झूलती जिंदगी के साथ अनु अपनी मंज़िल का सफ़र तय करती का रही थी।
जब भी सूरज का दिल कुछ खाने को कहता, अनु ख़ुद भले एक वक्त रूखा सूखा खा लेती थी लेकिन सूरज को उसकी पसन्द की चीज बनाकर जरूर खिलाती थी। जैसे जैसे सूरज का जन्मदिन नजदीक आ रहा था, अनु उसे यादगार बनाने के लिए रुपये जोड़ने लगी। वो दिन भी आ गया जब अनु का इंतज़ार ख़त्म होने वाला था और अनु ये सोच कर बेइंतहा खुश हो रही थी कि कल वो अपनी चाहत को उसके जन्मदिन पर नायाब तोहफा देकर उसके इस प्यार भरे और खास दिन को यादगार बना देगी।
इधर किस्मत ने कुछ और ही तय कर रखा था सूरज और अनु  की जिंदगी में। सूरज का जन्मदिन उसकी जिंदगी का सबसे खास दिन था जिसमें सूरज के साथ उसकी चाहत अनु के लिए बेइंतहा खुशी का दिन था लेकिन क़िस्मत ने सूरज के इस खास दिन को उसका आखिरी दिन बनाने के लिए सोच रखा था और अनु को ताउम्र जिंदगी भर के लिए बेइंतहा दर्द देने के लिए अनु से उसकी चाहत को दूर करना, क़िस्मत की सोची समझी साजिश थी, शायद इसीलिए अनु महफ़िल को और भी खूबसूरत बनाने के लिए जो फूल लेकर गयी थी वो उसकी अर्थी सजाने के काम आये। जन्मदिन की रात सूरज सो तो गया लेकिन अगले दिन की प्रकृति की खूबसूरती नहीं देख पाया। भगवान ने एक खूबसूरत दिल को अपनी दुनिया में रौनक बढ़ाने के लिए रख जो लिया था। अगली सुबह सूरज इस दुनिया का नहीं बल्कि भगवान के घर का बाशिंदा बन चुका था। जब अनु को सूरज के अलविदा होने की खबर मिली तो ऐसी हालत हो गयी कि काटो तो खून नहीं। अनु ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भगवान उसके साथ इतना बड़ा धोखा करेंगे। इतनी जल्दी उसकी चाहत का सूरज हमेशा के लिए अस्त हो जायेगा। आंखों से आँसुओं की बारिश में अनु हर रोज भीगती है और तड़पती रहती है। आंसुओ से भरी आंखें हर रोज हजारों सवालों के साथ ऊपर वाले की तरफ उठती हैं लेकिन फिर आंखे बैरंग आंसुओ के बोझ तले गिर जाती हैं। दर्द से भिगोने के लिये उसकी जिंदगी में आंसुओं की बारिश का मौसम हमेशा बना रहता है।
7
रचनाएँ
विविध रंग
0.0
प्रस्तुत पुस्तक में लेखक की गद्य रचनाओं को प्रकाशित किया गया है। सभी रचनाओं पर लेखक का कॉपी राइट है।
1

रिश्तों की कश्मकश

24 नवम्बर 2022
1
2
0

हर इंसान अपने पूर्व जन्म के बचे हुए कर्मों को पूरा करने के लिए जन्म लेता है। इसके साथ ही फिर वो पूर्व जन्मों के रिश्तों को भी निभाने आता है। ये बात और है कि कभी कभी समाज के लोग उसके पूर्व जन्म के रिश्

2

आंसुओं की बारिश

24 नवम्बर 2022
0
2
0

अनुएक लड़की थी जिसका नाम अनु था वो अपने घर में बच्चों में बड़ी ही थी लेकिन इतनी उम्र भी नहीं हुई थी कि जिंदगी का हर फैसला कर सके। उसके पापा प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते थे। मम्मी घर का काम करती थी। यू

3

अनचाही बेटी

24 नवम्बर 2022
0
2
0

प्रज्ञा के माँ बाप को लड़के की ख्वाहिश थी लेकिन क़िस्मत का लिखा तो मिटा पाना किसी के बस की बात नहीं है ना, इसलिए प्रज्ञा के माता पिता अक्सर उसे उपेक्षित नजरों से देखते थे, आखिर प्रज्ञा उनकी अनचाही बेटी

4

अनोखी चाहत

24 नवम्बर 2022
0
2
0

वो शाम एक अजीब सा एहसास लेकर आई थी जब अंकित प्यार में धोखा पाकर इतना टूट गया कि उसे जीने से नफ़रत होने लगी। एक वीरान खंडहर में बैठे बैठे उसका दर्द भरा अतीत उसकी आँखों से आँसू बनकर बह रहा था। कब दोपहर स

5

स्वदेश में नही रहना

24 नवम्बर 2022
0
2
0

वैसे तो ब्रजेश अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, और उसे अपने देश आने का मन तो करता है लेकिन सिर्फ घूमने के लिए और अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए।उसके पास भी उसका अपना परिवार भी तो है , उसकी जिम्मेद

6

समय की चाल

24 नवम्बर 2022
0
2
0

अंग्रेजी हुकूमत के समय भारत देश में एक रियासत के राजा थे। बहुत धन समृद्धि थी उनके परिवार में। काफी समय बाद उनके घर में एक लड़का हुआ जिसका नाम उन्होंने राम सिंह रखा। जब उनका लड़का 5 साल का हो गया

7

कद्दू की दीवानी

24 नवम्बर 2022
0
2
0

यूँहीं शाम को पार्क में बैठे - बैठे कृष्णा ने पूजा से पूछ ही लिया कि आख़िर क्या वजह है जो हफ़्ते में 5 दिन सिर्फ़ कद्दू की ही सब्जी बनाती हो। लोगों की तरह तरह की दीवानगी देखी लेकिन कद्दू की दीवानी तो सिर

---

किताब पढ़िए