बीजेपी ने हरियाणा की आदमपुर से टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट को टिकट दिया है. सोनाली टिक टॉक पर खूब लोकप्रिय है. टिकट मिलने के बाद इनके फॉलोअर्स में खूब इजाफा हुआ है. आदमपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सोनाली ने राज्य और केंद्रीय नेतृत्व को शुक्रिया कहा है.
कौन हैं सोनाली फोगाट?
सोनाली हरियाणवी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सोनाली मौजूदा वक्त में हरियाणा बीजेपी की महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा वह बीजेपी की कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. वह झारखंड और मध्य प्रदेश के जनजातीय इलाकों में काम कर चुकी हैं. सोनाली ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर हरियाणवी एंकर के रूप में की 8 साल पहले की थी. उसके बाद उनको ज़ी टीवी के सीरियल ‘अम्मा’ में ब्रेक मिला और उन्होंने नवाब शाह की पत्नी का किरदार निभाया. यह सीरियल भारत-पाक बंटवारे पर आधारित है.
सोनाली के पति संजय फोगाट बीजेपी नेता थे और उनकी मौत के बाद सोनाली बीजेपी से जुड़ीं थीं. 42 साल की उम्र में संजय की मौत संदिग्ध हालात में दिसंबर 2016 में हुई थी. सोनाली की एक 7 साल की बेटी है.
आदमपुर सीट राजस्थान बॉर्डर के नजदीक हिसार जिले में है. कांग्रेस और भजनलाल के परिवार का गढ़ समझी जाने वाली आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने टीवी एक्ट्रेस सोनाली को उतारा है. बीजेपी को आदमपुर सीट पर जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि कुलदीप बिश्नोई ने पिछली बार यहां से 47.1 फीसद वोट लेकर जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर इंडियन नेशनल लोकदल के कुलवीर सिंह रहे थे जिनको 32.78 फीसद वोट मिले थे. कांग्रेस के सत्येंद्र सिंह 8.47 फीसद वोट लेकर तीसरे और बीजेपी के करण सिंह 6.9 फीसद वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे थे.
2014 में इस सीट से हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई चुनाव जीते थे और अबकी कुलदीप कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा की आदमपुर सीट भजनलाल और उनके परिवार का गढ़ रही है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल यहां से दो बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने साल 2000 और 2005 में दो बार चुनाव जीता उसके बाद उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई ने दो बार यहां से चुनाव जीता.
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.