अपील
दुनिया की हर माँ से अपील
आज तुम अपने आँसुओ को मत रोकना
बह जाने दो दर्द की बाढ़ में दुनिया को
आज तुम अपनी आवाज़ को मत दबाना जग जाने दो आज हर इंसान को
आज तुम अपनी कराहट
इतना खुल कर लो
इंसान क्या भगवान को भी
दर्द का अहसास हो
आज की रात तुम मत सोना
वरना दुनिया सो जाएगी
यदि आज तुम कमज़ोर पड़ गयी
तो तुम भी कल उन्ही माँओ की श्रेणी में ख़ुद को खड़ा पाओगी
जिन्हें इंसाफ़ मिला भी
तो इतनी देर से
जब आँसू सूख चुके थे
गला बेठ चुका था
आवाज़ दब कर रह गयी थी
लोग कैंडल मार्च निकालेंगे
फ़ोटो लेकर सड़कों पर नारे लगायंगे
लेकिन तुम भ्रमित मत होना
यह वही लोग है
जो सड़कों पर नारे
और घर पर टी॰वी॰ के साथ
बिरयानी उड़ायंगे
तुम्हें अपने बच्चे के
हर सेकंड के दर्द का
हिसाब लेना है
तुम कमज़ोर मत पड़ना
तुम शक्ति हो तुम दुर्गा हो
तुम्हें ही दुष्टों का दमन करना