
कई खाड़ी देशों के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। भयानक बमबारी और केमिकल वॉर के चलते जिंदगी ने वहां से पलायन कर लिया है। जो लोग बचे हैं वो मलबे में अपना आशियाना बनाए किसी चमत्कार का इंतजार कर रहे हैं। सीरिया के हालात किसी से छिपे नहीं हैं, हालात ऐसे बिगड़े की 15-15 सदस्यों वाले परिवार बमुश्किल 1 या 2 सदस्यों के साथ जिंदगी बिता रहे हैं। सीरिया के इस बच्चे की तस्वीर तो याद ही होगी आपको।
बारूद के गुबार के साथ उड़ी धूल से लथपथ उस जख्मी बच्चे ने बिना कुछ बोले पूरी दुनिया से सवाल पूछे थे। उसकी खामोशी देख पूरी दुनिया अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रही थी। सबको रुलाने वाला बच्चा अब एक बार फिर सुर्खियों में है। अबकी बार वो पहले से काफी बदला हुआ दिखाई दे रहा था। चेहरे पर न तो वो बारूदी धूल लिपटी है, न ही आंखों में वो खामोशी है, जिसका अहसास कर दुनिया सहम गई थी।
इस बच्चे का नाम अोमरान दकनीश है, जो कि सीरिया के धमाकों के मलबे से बाहर निकलकर आया था। इसे सार्केस्म नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है। रूसी सेना की बमबारी में दकनीश का परिवार किसी तरह सही सलामत बच गया था। हमले में दकनीश के सिर पर गंभीर चोट भी आई थी लेकिन अब वो पूरी तरीके से ठीक है। अब काफी अरसे बाद दकनीश एक टीवी इंटरव्यू में दिखाई दिया। वो अपने पापा की गोद में बैठा खुश मालूम पड़ रहा था। उसकी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जिसने भी देखी, खुशी जरूर जाहिर की। अगर आपने भी पहली बार दकनीश की मुस्कुराती हुई तस्वीर देखी है तो कमेंट बॉक्स में खुशी जाहिर कर दें।
Photo Source: alarabiya.net
Photo Source: India.com

Photo Source- Telegraph