कई विलेन आए और चले गए लेकिन कुछ विलेन ऐसे भी हैं जिन्हें जमाना सदियों तक याद रखेगा। देखा जाए तो बॉलीवुड में खलनायकों की भूमिका शुरुआती दौर से ही खास रही है। इन खलनायकों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर एक फिल्म में जान डाली। लेकिन हम आज बात कर रहे हैं बॉलीवुड के कुछ खतरनाक विलेन्स की खूबसूरत बेटियों की, जो मायानगरी की दुनिया से काफी दूर हैं। अक्सर पापा की कामयाबी को देखते हुए हर बेटा-बेटी अपने पापा के नक्शेकदम पर चलना चाहता है। लेकिन ये बेटियां पापा के कदम पर न चल पाईं और लाइमलाइट की दुनिया से कहीं दूर अपना घर चला रही हैं।
9. प्रेम चोपड़ा
प्रेरणा चोपड़ा बॉलीवुड के सदाबहार विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं। प्रेरणा बॉलीवुड हीरो शर्मन जोशी की पत्नी भी हैं, लेकिन ग्लैमर की दुनिया से काफी दूर हैं।
8. डैनी डेन्जोंगपा
एक्टर डैनी डेन्जोंगपा ने एक से बढ़कर एक खलनायकी के किरदार निभाए, लेकिन फिल्म 'घातक' में निभाया किरदार कोई भूल नहीं सकता। डैनी की एक खूबसूरत बेटी भी है जिसका नाम पेमा डेन्जोंगपा है। डैनी की बेटी भी लाइमलाइट से दूर हैं।
7. कुलभूषण खरबंदा
कुलभूषण खरबंदा कई फिल्मों में बाप के रोल में दिख चुके हैं, वहीं कुछ फिल्मों में विलेन के रोल में भी दिखे थे। उनकी बेटी श्रुति खरबंदा फिल्म और ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
6. किरण कुमार
बॉलीवुड एक्टर किरन कुमार ने कई फिल्मों में विलन की भूमिका निभाई है। पर फिल्म 'तेजाब' में लोटिया पठान की भूमिका ने इन्हें एक सफल विलेन के रुप में पहचान दिलाई। किरन की एक बेटी है सृष्टि कुमार जो खुद का ज्वेलरी और क्लोथिंग ब्रांड चलाती हैं।
5. नसरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह की गिनती बॉलीवुड के महान एक्टर्स में की जाती है। फिल्म मोहरा और सरफरोश में विलेन की भूमिका निभाने वाले नसीरुद्दीन की एक बेटी है जिसका नाम है हीबा शाह। हीबा एक थिएटर आर्टिस्ट हैं।
4. अमजद खान
शोले के गब्बर के बारे में तो बच्चे-बच्चे तक जानते हैं। इनकी एक बेटी है जिसका नाम अहलम खान है। लेकिन ग्लैमर की दुनिया से दूर ये अपने घर परिवार में व्यस्त हैं।
3. अमरीश पुरी
भारतीय सिनेमा में चोटी के खलनायकों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहे मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी का फेमस डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ आज भी लोगों की जुबान पर है। ज्यादातर दर्शक खलनायक से नफरत करते हैं लेकिन अमरीश पुरी एक ऐसे खलनायक थे जिन्हें दर्शकों ने अपने दिल में बसाया। इनकी बेटी नम्रता पुरी हैं जो पर्दे की दुनिया से दूर हैं।2. रंजीत
बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन रंजीत की बेटी दिव्यांका एक सफल फैशन डिजाइनर हैं। लेकिन लाइमलाइट से काफी दूर हैं।
1. रजा मुराद
कई फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके रजा मुराद की बेटी का नाम आयशा मुराद है। लेकिन फिल्मी दुनिया से कहीं दूर हैं।
http://www.firkee.in/bollywood/beautiful-daughter-of-10-bollywood-villains?pageId=9