वैसे तो आईपीएस अधिकारियों को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना होता है लेकिन कई मामलों में कुछ पुलिसवाले ऐसा नहीं कर पाते।
पुलिस सेवा में कम ही ऐसे ऑफिसर हैं जो अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं, लेकिन हम जिनकी बात करने जा रहे हैं वो फिटनेस ही नहीं बल्कि लुक्स के मामले में भी किसी हीरो से कम नहीं हैं।
यह हैं मध्य प्रदेश में स्थित महाकाल की नगरी उज्जैन के सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस सचिन अतुलकर। हाल ही में उज्जैन एसपी बने अतुलकर की पर्सनैलिटी किसी हीरो से कम नहीं है।
वो जहां जाते हैं हर किसी के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। उन्हें पुलिस विभाग में फिटनेस के मामले में एक आइकॉन के रूप में देखा जाता है।
सचिन महज 22 साल की उम्र में आईपीएस ऑफिसर बन गए थे। उनके पिता फॉरेस्ट में थे और भाई सेना में हैं।
पहली कोशिश में आईपीएस बने अतुल स्पोर्ट्स में भी कई मेडल जीत चुके हैं, साथ ही वो योगा भी करते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव अतुल जब भी कोई तस्वीर शेयर करते हैं उसे हजारों लाइक्स मिल जाते हैं।
हाल ही में उज्जैन में महाकाल की सवारी के दौरान की तस्वीरों को 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
व्यस्त दिनचर्या के बावजूद अतुल खुद को फिट रखने के लिए कसरत के लिए भी समय निकालते हैं।
http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/ujjain-ips-officer-of-mp-turns-fitness-icon-with-dashing-looks-1266369?utm_source=JagranFacebook&utm_medium=Social&utm_campaign=ND_MP_LT_030817