दुनिया दो ऐसे प्राणी हैं जिन पर सबसे ज्यादा चुटकुले बनते हैं- पति और पत्नी। ये दोनों ही प्राणी जीवन में एक दूसरे के सबसे घनिष्ठ साथी होते है और सबसे ज्यादा आपस में नोंकझोंक भी यही करते हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में पाया गया है कि पत्नियों के नखरों और मांगों के आगे पति की एक नहीं चल पाती है। पत्नी ने डिमांड कर दी तो उसे पूरा करना ही है। फिर चाहे आसमान से तारे ही तोड़ कर क्यों न लाने हों।
हालांकि आजतक कोई तारे तोड़ कर नहीं ला पाया, लेकिन शायद ही दुनिया का कोई पति हो जिसने अपनी पत्नी से उसके लिए आसमान से तारे तोड़कर लाने का वादा न किया हो। इस पति ने भी शायद कुछ ऐसा ही वादा अपनी पत्नी से कर दिया, जिसे वह सीरियस ले गई। फिर देखिए क्या हुआ। वाइफ ऑफ द ईयर के टाइटल से ये वीडियो Rajnikant V/s CID Jokes Videos पेज पर पोस्ट किया गया है, जिसे खूब देखा जा रहा है। यह वायरल वीडियो देखकर आपके पेट में दर्द होने लगेगा। मजा आए तो आप भी शेयर करें।
देखें वीडियो-
http://www.firkee.in/trending/wife-of-the-year-video-on-social-media-goes-viral