अपने अजीबो-गरीब कांसेप्ट के साथ दिन-रात पॉपुलर हो रहे शो 'पहरेदार पिया की' को ले कर पिछले कुछ दिनों से आवाज़ उठ रही है. लोगों का कहना है कि इस शो से बच्चों के दिमाग पर गलत असर पड़ रहा है. इस शो को बंद करने को ले कर लोगों ने 10 अगस्त को एक ऑनलाइन Petition डाली.
इस Petition में कहा गया कि एक 10 साल का बच्चा अपनी उम्र से दोगुनी लड़की से प्यार कर रहा है और शादी कर रहा है. Petition डालने वाले लोगों का कहना है कि इस तरह के शो को बढ़ावा दे कर हम अपने बच्चों को नहीं ख़राब कर सकते.'
इस Petition पर जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की नज़र पड़ी, तो उन्होंने इसे तुरंत सं ज्ञान में लिया. उन्होंने BCCC (Broadcasting Content Complaints Council- the self-regulatory mechanism for GEC content) को इस बाबत निर्देश दिया कि शो के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कार्यवाही करे.
BCCC ने इस बाबत शो के निर्माताओं को एक नोटिस भेजा है. इससे पहले शो में मुख्य किरदार निभा रही तेजसस्वी प्रकाश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये शो एक प्रोग्रेसिव शो है.