'ट' से टीचरों ने 'म' से मुसीबत से बचने के लिए 'ह' से हेलमेट तो पहन लिए हैं लेकिन इस स्कूल में 'ब' से बच्चों का 'भ' से भला कैसे होगा! एक तरफ तो बच्चों का भविष्य और दूसरी ओर सिर पर मंडराती आफत, आखिर कैसे पढ़ें और कैसे बढ़ें ये बच्चे?
जिंदगी की भी परवाह है और स्कूल में हाजिरी भी लगानी है। लेकिन स्कूल की छत है कि हरदम डराती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अजीबो-गरीब तस्वीर तेलंगाना के मेडक जिले के एक सरकारी स्कूल की है। मैडम जी को बच्चों की जिंदगी और भविष्य से कहीं ज्यादा अपने 'सिर' की चिंता है। इन्हें क्लास में जाने से पहले दिल पर पत्थर रखकर, हेलमेट पहनकर जिंदगी को छत के पत्थरों से बचाना पड़ता है।
यहां 'सावधानी हटी और दुर्घटना घटी' वाली बात है, मैडम जी तो सिर बचा लेंगी लेकिन पढ़ाई कर रहे बच्चों की जान 'राम भरोसे' है!
हेलमेट ट्रेड में है
पिछले कुछ दिनों से हेलमेट ट्रेंड में है। कभी कर्मचारी दफ्तर में हेलमेट पहनकर काम करने चले आते हैं तो कभी टीचर्स क्लास में हेलमेट में दिखती हैं। हेलमेट की आड़ में जिंदगी और मौत से खेल रहे इन लोगों को हेलमेट पहनने का शौक नहीं है, दरअसल ये हेलमेट पहनकर मैनेजमेंट का विरोध कर रहे हैं।
क्लासरूम की दीवीरें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि बरसात में सिमेंट का रिसाव होने लगता है। स्कूल की छत की दशा ऐसी हो चुकी है मानो बिल्डिंग गिरने वाली हो। न केवल क्लासरूम बल्कि स्टाफरूम की छत भी लुढ़कती जा रही है। न देखने वाला कोई है न पूछने वाला। इस बात की शिकायत प्रशासन से 3 साल से की जा रही है लेकिन सुनने वाला भी कोई नहीं है।
कुछ दिनों पहले एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई थी ये तस्वीर बिहार की थी। दरअसल बिहार के मोतिहारी जिले के अरेराज ब्लाक ऑफिस में काम करने वाले कर्मियों को हर वक्त छत गिरने का डर रहता है। उसी से बचने के लिए यहां के कर्मचारी ऑफिस में हेलमेट पहनकर काम करते हैं। बरसात के दिनों में बारिश का पानी भी अंदर ही गिरता है और इस दौरान प्लास्टर भी गिरता है। प्लास्टर गिरने से कई कर्मचारियों को चोट लग चुकी है। ऐसी घटना से बचने के लिए कर्मचारी हेलमेट पहनकर बैठना ही उचित समझते हैं।
फिर भी ये लोग हेलमेट में सिस्टम का साथ बखूबी निभा रहे हैं। जिंदगी की बाजी लगाकर हर दिन हाजिरी लगाने के लिए स्कूल आते हैं जहां बच्चों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं।
साभार - http://www.firkee.in/omg/oh-teri-ki/teachers-of-telangana-govt-school-are-wearing-helmets-to-protest?pageId=1