श्रीदेवी के यूं अचानक चले जाने से हर कोई हैरान और सदमे में है, पहले तो किसी को इस खबर पर यकीन ही नहीं हुआ, मगर ये दुखद खबर सच निकली और बॉलीवुड ने एक बेहतरीन अदाकारा को खो दिया. श्रीदेवी दुबई में बोनी कपूर के भांजे की शादी में शरीक होने गई थी, मगर ये शादी उनकी ज़िंदगी की आखिर शादी साबित हुआ, सबसे दुखद तो ये है कि आखिरी वक़्त में उनकी बड़ी बेटी जाह्न्वी कपूर मां का चेहरा तक नहीं देख पाई. अपनी बेटी को परदे पर देखने की श्रीदेवी की ख्वाहिश भी अधूरी ही रह गई.
दरअसल, जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म धड़क की शूटिंग में बिज़ी थी, इसलिए वो मां के साथ शादी में शरीक होने नहीं गई, मगर उन्हें क्या पता था कि अब वो कभी अपनी मां को नहीं देख पाएंगी. जाह्नवी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी मां उन्हें इस तरह अकेला छोड़ जाएगी. जाह्नवी की फिल्म धड़क जुलाई में रिलीज़ होने वाली है, मगर अफसोस कि बेटी को सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग करते देखने की श्रीदेवी की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ेंः श्रीदेवी की आखिरी फ़ोटोज़- मृत्यु से कुछ पल पहले की तस्वीरें
जाह्नवी के डेब्यू को लेकर श्रीदेवी बहुत सीरियस थी, वो हर मौक़े पर बेटी को प्रमोट करती नज़र आईं, वहीं जाह्नवी और ईशान के अफेयर की खबरों से श्रीदेवी परेशान भी थीं. इसलिए उन्होंने एक बार जाह्नवी अपनी पर्सनल लाइफ की बजाय करियर पर फोकस करने की सलाह दी थी, बेटी की लॉन्जिंग के लिए हमेशा कुछ न कुछ एडवाइस देती रहती थीं.
श्रीदेवी और जाह्नवी की जब भी कोई फोटो सामने आई तो उसमें मां बेटी की बॉन्डिंग और ज़बर्दस्त केमेस्ट्री दिखीं. श्रीदेवी अपनी इस बेटी से बहुत प्यार करती थीं, तब वो ये नहीं चाहती थीं कि फिल्मी करियर शुरू होने से पहले जाह्नवी के लिंकअप की खबरें आई जिससे उनके करियर पर असर पड़े, मगर अब श्रीदेवी नहीं रहीं तो जाह्नवी को कौन सलाह देगा?
यह भी पढ़ेंः श्रीदेवी नहीं रहीं – दिल का दौरा पड़ने से श्रीदेवी की दुबई में हुई डेथ
जाह्नवी के लिए वाक़ई ये बहुत दुखद पल है. बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी की मौत से पूरे देश को गमगीन कर दिया है, मगर उनके जाने से अगर कोई सबसे ज़्यादा दुखी और अकेला हुआ है तो वो उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी.
https://humarisakhi.com/entertainment/shridevi-passed-away-before-janhvi-kapoor-debut/