भल्लाल की भले कहानियों में बाहुबली से न पटती हो. लेकिन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भाई का बड़ा ख्याल रखा जा रहा है. राणा डग्गुबाती जो फिल्म में भल्लाल बने थे. ट्विटर पर प्रभास के लिए बहू खोजते नजर आए. उनने ट्वीट कर शादी का पूरा विज्ञापन छाप डाला.
Follow@RanaDaggubati
Bride@Baahubali.com shivagami@mahishmathi.com or AdminKatappa@mashmathi.com #brideforbali
हुआ ये कि बाहुबली बनने वाले प्रभास ने अपने अंकल कृष्णम राजू से ये वादा किया है. बाहुबली-2 की शूटिंग खत्म होते ही इस साल वो शादी कर लेंगे. राणा को ये पता चला तो उनने विज्ञापन डाल दिया. ब्याह के लिए लड़की की योग्यता भी बताई गई है. तीर-तलवार चलाना आता हो. हाथ से हाथ सीधी मुठभेड़ भी कर ले. जंगल-पहाड़ से न हारे और पूरा हिमस्खलन भी सह ले. सास की इज्जत करे जो आजकल दुश्मनों की कैद में है. आपकी नजर में कोई लड़की हो तो इन ईमेल एड्रेस पर कॉन्टेक्ट कर ले.
Bride@Baahubali.com
shivagami@mahishmathi.com
AdminKatappa@mashmathi.com
साभार
http://www.thelallantop.com/jhamajham/rana-daggubati-shared-a-hilarious-matrimonial-ad-for-prabhas/