आत्मविश्वास अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. जो हर इंसान को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. हम महिलाओं के लिए यह बहुत जरुरी व महत्वपूणी है, की वह अपने अंदर के आत्मविश्वास को व अपने काम को ज़्यादा महत्व दें |
अपना हर काम खुद करने से हमारे अंदर खुद एक आत्मविश्वास जाग्रत हो जायेगा. जिससे हमें किसी और व्यक्तित पर आत्मनिर्भर होना नहीं सिखायेगा. हमें जिस कार्य करने में रूचि मिलती है, वह काम हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाती है.
फिर चाहे वह हमारे खुद के घर का काम हो या हमारे बाहर का काम
करना चाहिए! अपना खुद का काम स्वयं करने में हमारा आत्मविश्वास खुद मजबूत हो जायेगा!हमारे खुद के अंदर यह विस्वास होना चाहिए!कि मेरा काम आसान है, में अपने काम को खुद बहुत अच्छे से कर सकती हूँ!अगर मुझे लिखना अच्छा लगता है, तो में लिखूँगी हि फिर चाहे अच्छा लिखू या अच्छा ना लिख पाऊ पर लिखूँगी जरूर यहीं आत्मविश्वास हमें बहुत आगे लें जायेगा, कि में आज खुद से कुछ लिख रहीं हूँ!फिर वो चाहे कुछ भी लिखा जायें!