मुझे अपनी जिंदगी खुलकर जीना है,
आज नही तो कल हम सबको मरना है,
फिर भी हमें कहां हारना है, जिंदगी को हर
एक पल खूबसूरत बनाना है, दूर है. मंजिले पर
उसे अपने आगे झुकाना है, आज नही तो
कल हमें जीत जाना है, डर किस बात का है,
सबके होठों पर यहीं तराना है,
हमें हारना नही जीत के आना है.
बस यूं हि हस्ते, खेलते अपनी जिंदगी
गुजारना है.